पारिवारिक कलह में नवविवाहिता ने की आत्महत्या

खोदावंदपुर के मेघौल पंचायत में हुई घटना खोदावंदपुर : मेघौल पंचायत में शुक्रवार को पारिवारिक कलह में एक नवविवाहिता ने विषपान कर आत्महत्या कर ली. मृतका बिदुलिया गांव निवासी मकसुदन सहनी की पत्नी अंजली कुमारी है. घटना की सूचना पाकर खोदावंदपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 3:36 AM

खोदावंदपुर के मेघौल पंचायत में हुई घटना

खोदावंदपुर : मेघौल पंचायत में शुक्रवार को पारिवारिक कलह में एक नवविवाहिता ने विषपान कर आत्महत्या कर ली. मृतका बिदुलिया गांव निवासी मकसुदन सहनी की पत्नी अंजली कुमारी है. घटना की सूचना पाकर खोदावंदपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
मृतका समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना अंतर्गत सिंघिया घाट के भगवती टोल निवासी स्वर्गीय अर्जुन सहनी की पुत्री बतायी जाती है.मृतक की मां मीना देवी ने बताया कि पुत्री की शादी के एक वर्ष भी नहीं हुए हैं.मृतका की मां व बहन का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतका तीन बहन ही थी. जिसमें सबसे छोटी अंजली थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.घटना की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version