20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़हारा रेलवे कॉलोनी में रहनेवाले कर्मी असुरक्षित

परेशानी. गत दिनों हुई बारिश से चहारदीवारी गिरी गढ़हारा (बरौनी) : पूर्व -मध्य रेल सोनपुर मंडल अंतर्गत न्यू रेलवे कॉलोनी गढ़हारा में रहनेवाले रेलकर्मी व उनके परिजन असुरक्षित हो गये हैं. गढ़हारा के क्वाटर्र संख्या -241 से सटी चहारदीवारी के ढह जाने से रेल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दर्जनों […]

परेशानी. गत दिनों हुई बारिश से चहारदीवारी गिरी

गढ़हारा (बरौनी) : पूर्व -मध्य रेल सोनपुर मंडल अंतर्गत न्यू रेलवे कॉलोनी गढ़हारा में रहनेवाले रेलकर्मी व उनके परिजन असुरक्षित हो गये हैं. गढ़हारा के क्वाटर्र संख्या -241 से सटी चहारदीवारी के ढह जाने से रेल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दर्जनों पीड़ित रेलकर्मियों एवं महिलाओं ने बताया कि चहारदीवारी ढह जाने से हमलोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कॉलोनी परिसर की चहारदीवारी से सटी ग्रामीण बस्ती है.चहारदीवारी के ढह जाने को लेकर ग्रामीण एवं संदिग्ध लोगों के धड़ल्ले से आने-जाने को लेकर रेल कर्मी चोरी की घटनाओं से सहमे हुए रहते हैं.
बताया जाता है कि पारिवारिक क्वार्टरों के परिसर से बिना रोक टोक के संदिग्ध व्यक्तियों का आवागमन से रेलकर्मियों के बीच भय और दहशत का माहौल बना हुआ है. कर्मियों ने बताया कि चहारदीवार ढह जाने के बाद से आंशिक रूप से चोरी भी होने लगी है. वहीं ढही चहारदीवार की सभी ईंटों की चोरी हो गयी है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अविलंब चहारदीवार के निर्माण की मांग एइइन बरौनी से की है. पीड़ित रेलकर्मियों के परिजनों ने आइओ डब्ल्यू को लिखित शिकायत के बावजूद रेलकर्मियों की सुरक्षा की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. विदित हो कि बीते दिनों लगातार वर्षा होने को लेकर रेलवे कॉलोनी की चहारदीवारी ढह गयी थी
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में निविदा की प्रक्रिया होने के बाद ही चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जायेगा. अविलंब निर्माण शुरू होगा.
अविनाश कुमार, कार्य निरीक्षक, गढ़हारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें