पुलिस के हत्थे चढ़े दो अपराधी

कार्रवाई . अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने के हैं आरोिपत तीन थानों की पुलिस ने मिलकर की कार्रवाई पुछताछ के बाद दोनों को बेगूसराय जेल भेज दिया गया बीहट : पुरानी रंजिश को लेकर कसहा निवासी अधिवक्ता रामविनोद यादव की हत्या करने के उद्देश्य से विगत दिनों बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत महना ढाला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 5:01 AM

कार्रवाई . अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने के हैं आरोिपत

तीन थानों की पुलिस ने मिलकर की कार्रवाई
पुछताछ के बाद दोनों को बेगूसराय जेल भेज दिया गया
बीहट : पुरानी रंजिश को लेकर कसहा निवासी अधिवक्ता रामविनोद यादव की हत्या करने के उद्देश्य से विगत दिनों बरौनी रिफाइनरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत महना ढाला के पास गोलीबारी करने वाले दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी अजय कुमार अजनबी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में चिह्नित दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के लिए चकिया ओपी प्रभारी राजरतन और एफसीआइ ओपी प्रभारी शैलेश कुमार के साथ मिलकर सोमवार की रात पूरे अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. इस अभियान में पटना जिले के बाढ़ थाने के गुलाब बाग मोहल्ला निवासी विनोद गोप के पुत्र कुंदन कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरे शूटर श्रवण यादव के पुत्र नीतीश कुमार को बाढ़ स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया गया.
पुछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों अपराधियों को बेगूसराय जेल भेज दिया गया. उन्होनें बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. विदित हो कि पांच जुलाई की शाम को महना बांध स्थित ढाला के समीप हत्या के लिए भाड़े पर आये शूटरों के द्वारा बरियाही निवासी अधिवक्ता राम विनोद यादव के ऊपर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें अधिवक्ता बाल- बाल बच गये थे. घटना की प्राथमिकी बरौनी रिफाइनरी ओपी में दर्ज की गयी है. जिसमें छह लोगों को नामजद तथा अन्य अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में पुलिस ने लाइनर की मुख्य भूमिका निभानेवाले कसहा निवासी लक्ष्मी यादव के पुत्र राम मिलन यादव को पहले ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version