हादसे में जीजा-साले की मौत सड़क जाम कर तोड़फोड़

बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल स्थित डीआरसीसी के सामने सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों युवक रिश्ते में जीजा-साले थे. दोनों युवकों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने एसएच-55 को जाम कर प्रदर्शन किया. घटनास्थल पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस से भी ग्रामीणों की झड़प हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 5:02 AM

बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल स्थित डीआरसीसी के सामने सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों युवक रिश्ते में जीजा-साले थे. दोनों युवकों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने एसएच-55 को जाम कर प्रदर्शन किया. घटनास्थल पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस से भी ग्रामीणों की झड़प हो गयी. मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र पिंकू यादव (30 वर्ष) व वीरपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर निवासी वितेश्वर यादव के पुत्र पप्पू

हादसे में जीजा-साले की…
यादव (25 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार पिंकू यादव अपने साला पप्पू के साथ बाइक से कंकौल से वीरपुर जा रहे थे. इसी दौरान डीआरसीसी के सामने मंझौल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गये. इससे दोनों युवकों की मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक तेज गति में बस को लेकर भागना चाहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने बस को बाजार समिति के नजदीक पकड़ लिया गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बस को बुरी
तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों ने कई बाइक सवारों के साथ मारपीट की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जम कर नारेबाजी की. सदर एसडीओ जर्नादन प्रसाद, एएसपी राजेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. बाद में प्रशासनिक आश्वासन के बाद जाम को समाप्त किया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version