हथियार के बल पर व्यवसायी से छिनतई
बेगूसराय : बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी से हथियार के बल पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इस क्रम में अपराधियों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की. उक्त व्यवसायी का गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला लाखो ओपी क्षेत्र के बहदरपुर की है. पीड़ित शाहपुर लोदीपुर […]
बेगूसराय : बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी से हथियार के बल पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया. इस क्रम में अपराधियों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की. उक्त व्यवसायी का गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला लाखो ओपी क्षेत्र के बहदरपुर की है. पीड़ित शाहपुर लोदीपुर निवासी रणवीर ठाकुर की धबौली चौक पर पूजन सामग्री की दुकान है. बीती रात दुकान बंद कर वे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. तभी टीचर ट्रेनिंग स्कूल के पास पूर्व से घात लगाये चार नकाबपोश अपराधियों ने अचानक उन्हें घेर लिया
और छिनतई करने लगे. रणवीर ठाकुर छिनतई का विरोध करने लगे. इस पर अपराधियों ने उनकी जमकर पिटाई कर फरार हाे गये. इस दौरान लुटेरों ने बाइक के साथ साथ 15000 नकद और उनकी मोबाइल भी ले ली. कुछ देर के बाद बेहोशी की हालत में देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचित किया और फिर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. प्रथमिकी अभी दर्ज नहीं की जा सकी है.