छिनतई का विरोध करने पर युवक को हंसुआ से मार किया जख्मी

बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर में गुरुवार की देर रात छिनतई का विरोध करने पर एक 25 वर्षीय युवक को असामाजिक तत्वों ने हंसुली से गर्दन पर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में युवक को रात में ही सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 2:01 AM

बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर में गुरुवार की देर रात छिनतई का विरोध करने पर एक 25 वर्षीय युवक को असामाजिक तत्वों ने हंसुली से गर्दन पर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में युवक को रात में ही सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. घायल की पहचान थाना क्षेत्र के विष्णुपुर लाल बाजार निवासी भोला महतो के पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गयी है. घायल युवक के बड़े भाई नवीन कुमार ने बताया कि उसका भाई चार चक्का वाहन का चालक है. गुरुवार की देर रात वह अपने घर आ रहा था. इसी बीच राजीव नगर के नजदीक दो लोग उसे रोक कर छिनतई का प्रयास करने लगे.

युवक द्वारा छिनतई का विरोध करने पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हंसुली से वार कर उक्त युवक को जख्मी कर दिया. साथ ही उसके पास रखे 12 हजार रुपया भी छीन लिया. घायल के भाई नवीन ने बताया कि उसके भाई के घायल होने की सूचना अन्य लोगों के द्वारा रात में प्राप्त हुई थी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी ने बताया कि घायल युवक के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. युवक के होश में आने के बाद उसके बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.