घटना .नावकोठी थाना क्षेत्र के सहुरी की घटना, महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल
Advertisement
जमीन कब्जाने को ले दो पक्षों में हुई मारपीट
घटना .नावकोठी थाना क्षेत्र के सहुरी की घटना, महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल में भरती कराया गया इस घटना में आठ लोगों को िकया गया है नामजद पुिलस कर रही है जांच बेगूसराय : जमीन कब्जा को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में आधा दर्जन […]
घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल में भरती कराया गया
इस घटना में आठ लोगों को िकया गया है नामजद पुिलस कर रही है जांच
बेगूसराय : जमीन कब्जा को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के सहुरी का है. मिली जानकारी के मुताबिक मामला 18 धुर जमीन की है जो उच्च न्यायलय में 2012 से लंबित है. लेकिन गुरुवार की देर शाम को अचानक दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर है. सभी का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में सदर अस्पताल में इलाज करा रहे घायल मखनलाल सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम में नाथो पासवान अपने दस सहयोगियों के साथ आया और बिना कुछ कहे सुने मारपीट करने लगा.
जिसमे मखन लाल सिंह, पूजा कुमारी, राजा कुमार और मनीष कुमार घायल हो गये. जबकि इसी मारपीट के दौरान नाथो पासवान और राजीव पासवान भी घायल हो गया. स्थानीय लोगों और ग्रामीणों की पहल करने पर दोनों तरफ से बीच बचाव कर सभी को बेगूसराय सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जिसमें मखन लाल सिंह की हालत गंभीर बनी है. जबकि दूसरे पक्ष के नाथो पासवान का कहना है कि उक्त जमीन का परचा मुझे सीओ देने का वादा किये थे लेकिन रोज आज कल कर रहे थे. इसी बीच उक्त जमीन पर जंगल उग आया था. जिसे साफ करने नाथो पासवान पंहुचा .तब मखनलाल सिंह ने यह कह कर साफ करने से मना कर दिया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है. और जब तक सीओ के द्वारा तुम्हें जमीन का परचा नहीं मिल जाता तब तक तुम उस जमीन पर कुछ नहीं कर सकते .इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गयी और मारपीट होने लगी. इस बाबत वीरपुर थानाध्यक्ष एल बी सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व का जमीन विवाद है. इस विवाद में मखन लाल सिंह ने आठ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement