बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल पंचायत में एक मनचला द्वारा महादलित बालिका के साथ छेड़खानी की घटना से गांव में विगत दो दिनों से तनाव है. घटनास्थल पर पुलिस की टीम कैंप कर रही है. तेघड़ा के थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने बताया कि महादलित परिवार की बालिका टयूशन पढ़कर घर आ रही […]
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल पंचायत में एक मनचला द्वारा महादलित बालिका के साथ छेड़खानी की घटना से गांव में विगत दो दिनों से तनाव है. घटनास्थल पर पुलिस की टीम कैंप कर रही है. तेघड़ा के थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने बताया कि महादलित परिवार की बालिका टयूशन पढ़कर घर आ रही थी. इसी दौरान एक मनचले ने बालिका के साथ छेड़खानी की. इस घटना को लेकर पकठौल पंचायत में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. सूचना मिलते ही तेघड़ा के एसडीओ श्रीनिशांत,
डीएसपी बीके सिंह, बीडीओ भरत कुमार सिंह, प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट डॉ ललन कुमार, थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान, फुलबडि़या के एसएचओ सहित कई थाने की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में दोनों पक्ष के लोगों ने तेघड़ा थाने में लिखित रूप से शिकायत की है. महादलित परिवार ने बालिका के साथ छेड़खानी करने तथा घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाया है. तेघड़ा थाने में दोनों ओर से काउंटर केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. घटनास्थल पर तनाव को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है.घटना के संबंध में तेघड़ा पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.