दोषी दारोगा को बरखास्त करने की मांग

बेगूसराय : सीपीएम के नेता सह पूर्व मुखिया कॉ जयप्रकाश यादव को बलिया के दारोगा रवींद्र सिंह द्वारा की गयी पिटाई की एसयूसीआइ कम्युनिस्ट जिला कमेटी सदस्य कॉ धर्मेंद्र कुमार, कॉ जयप्रकाश मालाकार, कॉ रामप्रवेश वर्मा पार्टी जिला प्रभारी कॉ रामपुकार विद्यार्थी ने कड़ी निंदा की. साथ ही इन लोगों ने अविलंब दारोगा को बरखास्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 4:19 AM

बेगूसराय : सीपीएम के नेता सह पूर्व मुखिया कॉ जयप्रकाश यादव को बलिया के दारोगा रवींद्र सिंह द्वारा की गयी पिटाई की एसयूसीआइ कम्युनिस्ट जिला कमेटी सदस्य कॉ धर्मेंद्र कुमार, कॉ जयप्रकाश मालाकार, कॉ रामप्रवेश वर्मा पार्टी जिला प्रभारी कॉ रामपुकार विद्यार्थी ने कड़ी निंदा की. साथ ही इन लोगों ने अविलंब दारोगा को बरखास्त करने की मांग की.