सड़क हादसे में युवक की मौत
बरौनी (नगर) : जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत पपरौर चौक पर रविवार की शाम एनएच-31 के रास्ते जा रहा बालू लदा ट्रक अचानक सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया. इस घटना में सड़क किनारे खड़े साइकिल सवार एक युवक की मौत ट्रक के नीचे दब जाने के कारण हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बालू […]
बरौनी (नगर) : जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत पपरौर चौक पर रविवार की शाम एनएच-31 के रास्ते जा रहा बालू लदा ट्रक अचानक सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया. इस घटना में सड़क किनारे खड़े साइकिल सवार एक युवक की मौत ट्रक के नीचे दब जाने के कारण हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार बालू लदा ट्रक जीरोमाइल से होकर बेगूसराय की ओर जा रहा था. इसी दौरान पपरौर चौक के पास अचानक ट्रक पलट गया. सड़क के किनारे खड़े एक साइकिल सवार उसकी चपेट में आ गया और ट्रक के साथ वह भी गड्ढे में गिर गया . ट्रक के नीचे दबने से साइकिल सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जीरोमाइल ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जेसीबी की सहायता से पहले ट्रक पर लदे बालू को हटाया गया और फिर ट्रक को उठाकर उसके अंदर फंसे युवक की लाश और उसकी साइकिल को बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान हवासपुर निवासी लालंतु भगत के 30 वर्षीय पुत्र अमरदीप कुमार के रूप में की गयी है.लोगों ने बताया कि उक्त युवक जीरोमाइल में ही मजदूरी करता था. काम करके अपने घर लौट रहा था.
इसी दौरान वह घटना का शिकार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार घटना के विरोध में मृत युवक के परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी है. मौके पर बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, बरौनी थाना और बरौनी ओपी प्रभारी सहित अन्य लोग मृतक के परिजन को समझाने-बुझाने में लगे हैं. इसके अलावा पपरौर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद राय, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव अर्जुन सिंह, उपाध्यक्ष चुनचुन राय, संतोष ठाकुर, राजद लीडर अबुफैजान समेत स्थानीय सैकड़ों लोग घटनास्थल पर मौजूद थे.