सिमरिया में दिखेगा अद्भुत नजारा
छह अक्तूबर से 17 नवबंर तक लगने वाले कुंभ को लेकर सर्वमंगला परिवार ने भी कसी कमर बीहट : आदिकुंभ स्थली सिमरियाधाम में कुंभ के आयोजन को लेकर सर्वमंगला परिवार ने अपने अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मनजी महाराज के सान्निध्य में अपनी अनुषांगिक इकाइयों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. बैठक में सर्वमंगला शक्ति समिति सर्वमंगला […]
छह अक्तूबर से 17 नवबंर तक लगने वाले कुंभ को लेकर सर्वमंगला परिवार ने भी कसी कमर
बीहट : आदिकुंभ स्थली सिमरियाधाम में कुंभ के आयोजन को लेकर सर्वमंगला परिवार ने अपने अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मनजी महाराज के सान्निध्य में अपनी अनुषांगिक इकाइयों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. बैठक में सर्वमंगला शक्ति समिति सर्वमंगला संत समिति,सर्वमंगला गंगा प्रवाह प्रदूषण मुक्ति मंच,सर्वमंगला विमुक्त भारत,सर्वमंगला मैथिली मिथिला विकास सेवा संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर स्वामी चिदात्मनजी महाराज ने कहा कि कुंभ किसी व्यक्ति या संस्था का नहीं है, बल्कि इसका आयोजन शास्त्र सम्मत और राष्ट्रहित,जनहित, समाजहित,संस्कृति हित,
धर्मिहत तथा विश्व ब्रह्माड के कल्याण के निमित्त है. शास्त्रानुसार कुंभयोग से लाभान्वित होनेवाले केवल कायिक,वाचिक,मानिसक, सांसारिक पाप-ताप से मुक्त नहीं होते, बल्कि धर्म,अर्थ, काम,मोक्ष के भी अधिकारी होते हैं. सौभाग्य से इस बार कार्तिक माह में छह अक्तूबर से 17 नवंबर तक यह दुर्लभ संयोग हो रहा है. ऐसा संयोग फिर 12 वर्षाें के बाद आयेगा. उन्होंने समस्त देशवासियों से इसके भव्य आयोजन में संकल्पित भाव से जुट जाने की अपील की. इसके अलावा बैठक में स्वामीजी ने सख्त निर्देश दिया कि सर्वमंगला के नाम पर कोई चंदा नहीं करेगा, बल्कि सर्वमंगला से जुड़े लोग अपनी सामर्थ के अनुसार तन-मन-धन से देश-विदेश से आये लोगों के आथित्य सेवा में लगे रहेंगे.वहीं कुंभ के लिए जन जागरण अभियान भी साथ-साथ चलता रहेगा. मौके पर सर्वमंगला के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, महासचिव राजकिशोर सिंह, व्यवस्थापक रवींद्र ब्रह्मचारी,कोषाध्यक्ष नवीन सिंह,मीडिया प्रभारी नीलमणि,प्रो विजय झा,राजीव सिंह, सुशील सिंह, सत्यानंद,उमेशानंद,योगीजी महाराज सहित अन्य उपस्थित थे.