हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
बेगूसराय : पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तीन थानों की पुलिस ने कार्रवाई कर नगर थाना क्षेत्र के संगीता सिन्हा रोड में हथियार के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. नगर थाने में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने […]
बेगूसराय : पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तीन थानों की पुलिस ने कार्रवाई कर नगर थाना क्षेत्र के संगीता सिन्हा रोड में हथियार के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. नगर थाने में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि रंगदारी,आर्म्स एक्ट सहित कई मामलो में वांछित अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किस्म के लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए नगर थाना क्षेत्र के संगीता सिन्हा रोड में एकत्रित हुए है. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष अली साबरी,लाखो सहायक थानाप्रभारी धीरेंद्र पाठक एवं लोहियानगर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठन कर उक्त क्षेत्र में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अपराधकर्मियों नयागांव थाना क्षेत्र के बलहपुर निवासी आर्यन कुमार उर्फ मुरली, नावकोठी थाना क्षेत्र के हसनपुर वांगर निवासी मुन्ना कुमार एवं नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के बनद्वार निवासी अरुण सिंह उर्फ चिरैया को गिरफ्तार किया गया.