डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना बेगूसराय में शुरू

बेगूसराय : बेगूसराय में किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए उर्वरक क्षेत्र में बेनिफिट ट्रांसफर योजना की शुरु आत मंगलवार को की गयी. जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने इस योजना का शुभारंभ किया. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार कृषि एवं किसानों की समस्या दूर हो इसके लिए लगातार संकल्पित होकर काम कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 6:59 AM

बेगूसराय : बेगूसराय में किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए उर्वरक क्षेत्र में बेनिफिट ट्रांसफर योजना की शुरु आत मंगलवार को की गयी. जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने इस योजना का शुभारंभ किया. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार कृषि एवं किसानों की समस्या दूर हो इसके लिए लगातार संकल्पित होकर काम कर रही है. केंद्र एवं राज्य प्रायोजित कई योजनाओं एवं कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रही है. इसी क्रम में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के आलोक में जिले में कृषि विभाग अंर्तगत उर्वरक क्षेत्र में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर(डीबीटी) योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है.

इस योजना के तहत राज्य के अधिकृत खुदरा उर्वरक बिक्री केंद्रों पर प्वाइंट ऑफ सेल(पीओएस) मशीन के माध्यम से उर्वरकों की बिक्री की जायेगी. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण बिहारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी अधिकृत खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को आधार कार्ड अनिवार्य है. तथा उर्वरक क्रय करने वाले किसानों को आधार कार्ड या आधार कार्ड के नामांकन संख्या के साथ किसान क्रेडिट कार्ड, मतदाता पहचान पत्र में से किसी एक पहचान पत्र को उर्वरकों की क्रय के लिए लाना अनिवार्य है.

उन्होंने कहा कि आमजन में अभी यह धारणा है कि एलपीजी मॉडल की ही तरह उर्वरक क्षेत्र में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर लागू होने के पश्चात उन्हें उनके बैंक खाते में सरकार द्वारा उर्वरक अनुदान की राशि हस्तांतरित की जायेगी. इस मौके पर डीबीटी सलाहकार प्रदीप कुमार, भारत सरकार के प्रतिनिधि गौतम कुमार, एनएफएल के सुनील राठौर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version