profilePicture

सड़क हादसे में बच्ची की मौत, जाम की सड़क

हादसा . बलिया व बछवाड़ा में हुई घटना, घटना को लेकर लोगों में आक्रोशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 4:19 AM

हादसा . बलिया व बछवाड़ा में हुई घटना, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश

बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप एनएच-28 पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग एवं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-28 जाम कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विशनपुर पंचायत के चिडैयांटोक निवासी रामनरेश महतो की पत्नी रिंकू देवी अपने डेढ़ वर्ष की बेटी को लेकर सड़क पार कर रही थी. इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल ने उस महिला को ठोकर मार दिया. जिससे महिला बच्चा समेत सड़क पर गिर गयी. इसी दौरान पीछे से आ रही एक सवारी टेंपो बच्चे के ऊपर चढ़ गया. बच्चे के टेंपो की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं उक्त महिला का सिर फट गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी बछवाड़ा पहुंचाया गया. घटना के बाद मोटरसाइकिल एवं टेंपोचालक अपना वाहन घटनास्थल पर छोड़ मौके से भाग निकले. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
वहीं घटना के बाद टोल प्लाजा के द्वारा एंबुलेंस तुरंत नहीं देने का आरोप लगाते हुए टोल प्लाजा पर भी लोगों ने जम कर हंगामा किया. जाम कर रहे लोगों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजे की राशि दी जाय. करीब दो घंटे बाद अंचलाधिकारी सुजीत कुमार, एसआइ प्रदुमन सिंह, एसआइ शोभनाथ सिंह, राधेकृष्ण, मुखिया श्रीराम राय आदि लोगों ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर और उचित मुआवजे का आश्वासन देकर जाम को खत्म करवाया.

Next Article

Exit mobile version