भगवान भरोसे है जिले में बैंकों की सुरक्षा
बेगूसराय : राज्य सरकार बैंकों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से गंभीर हो गयी है. सरकार ने बैंकों को सुरक्षा को लेकर टिप्स देते हुए कहा है कि सरकार उनकी पूरी मदद करेगी लेकिन सुरक्षा को लेकर बैंक खुद प्लानिंग तैयार करें. सरकार के द्वारा विभिन्न बैंकों में सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करते हुए […]
बेगूसराय : राज्य सरकार बैंकों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से गंभीर हो गयी है. सरकार ने बैंकों को सुरक्षा को लेकर टिप्स देते हुए कहा है कि सरकार उनकी पूरी मदद करेगी लेकिन सुरक्षा को लेकर बैंक खुद प्लानिंग तैयार करें. सरकार के द्वारा विभिन्न बैंकों में सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करते हुए वार्निंग अलार्म को भी चौकस करने का निर्देश दिया है.
सरकार भले ही बैंकों की सुरक्षा के प्रति चिंतित है लेकिन सच्चाई यह है जिले में अभी भी बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. बैंकों में रखे करोड़ों रुपये की सुरक्षा व अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का काम होमगार्ड के सहारे ही होता है. आज तक बैंक अपनी सुरक्षा के लिए कोई आवश्यक कदम नहीं उठा पायी है.
होमगार्ड के सहारे ही होती है बैंकों की सुरक्षा : बेगूसराय के कई महत्वपूर्ण बैंकों में होमगार्ड के जवानों के भरोसे ही सुरक्षा होती है.उनके भरोसे ही करोड़ों रुपये के प्रतिदिन होने वाले कारोबार की सुरक्षा एवं अपराधियों पर पैनी नजर रखते हैं. बैंक में लगे एटीएम की निगरानी के लिए भी कहने को तो सुरक्षाकर्मी तैनात हैं लेकिन उनकी शिथिलता से हमेशा एटीएम पर खतरा बना रहता है.
उचक्कों व असामाजिक तत्वों की बैंकों पर रहती है नजर : इस क्रम में असामाजिक तत्वों का भी बैंकों में आना-जाना न सिर्फ जारी रहता है वरन पैसे निकालने और जमा करने वालों पर वे पैनी नजर रखते हैं. जैसे ही पैसे की निकासी कर लोग वहां से बाहर निकलते हैं कि असामाजिक तत्वों के द्वारा वहीं से निशाना बना कर सुनसान जगह पर जाकर छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं. बताया जाता है कि इसमें एक बड़ा गिरोह सक्रिय है.
छौड़ाही यूको बैंक लूट की घटना काअब तक नहीं हुआ खुलासा : बेगूसराय में भी बैंक लूट की घटना को समय-समय पर अपराधी अंजाम देते रहे हैं. 3 फरवरी 2014 को दिन में लगभग 11 बजे बेगूसराय यूको बैंक से कैश वैन में 50 लाख रुपया लेकर छौड़ाही बैंक के लिए चला. जिसकी भनक अपराधियों को लग गयी.
जैसे ही कैश वैन की गाड़ी बेगूसराय से खुली कि हथियार बंद अपराधी फिल्मी स्टाइल में कैश वैन से 50 लाख की राशि लूट कर भागने की प्लानिंग तैयार कर दी. बताया जाता है कि जैसे ही कैश वैन की गाड़ी छौड़ाही स्थित बैंक के प्रांगण में पहुंचती है कि अपराधियों ने हथियार के बल पर कैश वैन को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद कैश वैन में रुपयों से भरी पेटी लेकर भागने का प्रयास किया. जिसके बाद कैश वैन के गार्ड के द्वारा विरोध किया गया. जिसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद अपराधी बाइक पर पेटी लेकर हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकले. कुछ दिन के बाद छौड़ाही स्थित एक खेत से बैंक का खाली बख्शा बरामद किया गया. पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को पकड़ कर जेल में भी बंद किया लेकिन आज तक यूको बैंक की लूटी गयी 50 लाख रुपये का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
बरौनी रिफाइनरी गेट नंबर एक से एसबीआइ के कैश वैन की लूट : 18 नवंबर 2014 को हथियारबंद अपराधियों ने बरौनी रिफाइनरी गेट नंबर एक के पास से 83 लाख रुपये लेकर पहुंची कैश वैनन को अपने कब्जे में ले लिया . बताया जाता है कि सुनियोजित तरीके से अपराधियों ने कैश वैन में रखे सभी रुपयों को निकाल कर एक अन्य बोलेरो में लाद कर फरार हो गये. कुछ देर के बाद कैश वैन को राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित हरपुर चौैक के पास लाकर छोड़ दिया.
इस मामले में घटना के कुछ दिन बाद इस घटना के सूत्रधार समेत अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर बैंक की 83 लाख में से 64 लाख 80 हजार रुपये को बरामद कर लिया. शेष राशि का आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लगातार बैंक लूट की घटना के बाद न तो जिला पुलिस प्रशासन ही कोई कारगर पहल कर पा रही है और न ही बैंक के द्वारा ही कोई सकारात्मक कदम इस दिशा में उठाया जा रहा है .
बैंकों में काम नहीं कर रहा है सीसीटीवी कैमरा
जिले में कार्यरत महत्वपूर्ण बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक ,बिहार ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के अलावा अन्य बैंकों के द्वारा अपने-अपने बैंकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का दावा करते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि कई बैंकों में सीसीटीवी कैमरा मात्र शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है.’
नतीजा है कि बैंकों में घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी चिह्नित नहीं हो पाते हैं और बड़े बैंक लूट कांड का खुलासा होने में काफी विलंब लग जाता है.
जिले में प्रमुख बैंक एक नजर में
बैंकशाखा
भारतीय स्टेट बैंक26
यूको बैंक35
बिहार ग्रामीण बैंक44
पंजाब नेशनल बैंक08
बैंक ऑफ बड़ौदा06
इलाहाबाद बैंक07
सेंट्रल बैंक09