25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के बजाय केस से नाम हटा रही पुलिस

पेट्रोल पंप संचालक ने लगाया नगर थाने पर गंभीर आरोप बेगूसराय : गाछी टोला पवार हाउस रोड स्थित पेट्रो मार्ट पेट्रोल पंप के संचालक महेश कुमार ने नगर थाने की पुलिस पर कई संगीन आरोप लगाते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी. पेट्रोल पंप के संचालक ने […]

पेट्रोल पंप संचालक ने लगाया नगर थाने पर गंभीर आरोप

बेगूसराय : गाछी टोला पवार हाउस रोड स्थित पेट्रो मार्ट पेट्रोल पंप के संचालक महेश कुमार ने नगर थाने की पुलिस पर कई संगीन आरोप लगाते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी. पेट्रोल पंप के संचालक ने एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि पवार हाउस रोड स्थित उनके अपने पेट्रोल पंप पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा रंगदारी टैक्स की मांग की जाती है. विरोध करने पर पंप के स्टाफ के साथ मारपीट की जाती है. इस बाबत पंप के संचालक ने 21 मार्च को नगर थाने में लिखित आवेदन देकर कांड संख्या 132/16 रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया गया था.
संचालक ने बताया कि जब कोर्ट में चार्जशीट आने के बाद देखा, तो नगर थाने के द्वारा रंगदारी के मामले को हटा कर केस को हल्का कर दिया गया. साथ ही एक अन्य अपराधियों को आसानी से जमानत मिल सके, इसके लिए फर्जी दिव्यांग का मेडिकल प्रमाण पत्र लगा कर केस से नाम हटा दिया गया. इसके बाद ही पेट्रोल पंप के स्टाफ मोहन कुमार के द्वारा नगर थाने में तीन अगस्त को भी एक मामला कांड संख्या 405/17 दर्ज कराया गया. पेट्रोल पंप के संचालक ने आवेदन के माध्यम से एसपी से गुहार लगायी कि नगर थाने की पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. ज्ञात हो कि पिछले महीने लाखो सहायक थाना क्षेत्र के अरु ण पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के समय पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मार हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिदया पेट्रोल पंप के मालिक की हत्या लूट के क्रम में अपराधियों ने कर दी थी. पेट्रो मार्ट पेट्रोल पंप के संचालक महेश कुमार ने एसपी से गुहार लगायी है कि नगर थाने की पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस तरह की घटना अगर संज्ञान में आती है, तो इसकी सघन जांच करायी जायेगी और इसमें कोई भी व्यक्ति दोषी पाये जायेंगे, तो उन पर कार्रवाई करने से पुलिस प्रशासन नहीं चूकेगा.
राजेश कुमार, प्रभारी एसपी, बेगूसराय
बिना नीलामी बेचे दिये उपकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें