गढपुरा : थाना क्षेत्र के गढ़पुरा-मालीपुर मुख्य पथ पर धर्मपुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर बस एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर छौराहे ओपी थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी विपिन दास अपनी पत्नी अनीता देवी और पुत्र रजनीश कुमार को लेकर शिवनगरी बाबा हरिगिरिधाम पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे, जहां से रक्षाबंधन के अवसर पर वह अपनी ससुराल थाना क्षेत्र के दुनही गांव को जाना था.
इस दौरान धर्मपुर गांव के समीप इंडियन गैस एजेंसी के पास बेगूसराय से हसनपुर की तरफ जा रही अनियंत्रित बस ने उन्हें ठोकर मार दी. जिससे तीनों घायल हो गये .स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी गढ़पुरा पहुंचाया. वहीं घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी ने पहुंच कर दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गये .जानकारी के अनुसार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएचसी प्रभारी ने प्राथमिक उपचार कर बेगूसराय रेफर कर दिया.