चांदी के सिक्के पाकर चमक उठे चेहरे

प्रभात खबर ने पाठकों के बीच उपहार वितरित किया बेगूसराय : प्रभात खबर के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के इनामी कूपन निकाल कर पाठकों को अखबार के प्रति आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है. प्रभात खबर के द्वारा स्क्रैच कूपन, लक्की ड्रा सहित माॅनसून धमाका के तहत पाठकों के बीच उपहार वितरित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 5:45 AM

प्रभात खबर ने पाठकों के बीच उपहार वितरित किया

बेगूसराय : प्रभात खबर के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के इनामी कूपन निकाल कर पाठकों को अखबार के प्रति आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है. प्रभात खबर के द्वारा स्क्रैच कूपन, लक्की ड्रा सहित माॅनसून धमाका के तहत पाठकों के बीच उपहार वितरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रभात खबर ने लक्की ड्रा में चुने गये पाठकों के बीच चांदी के सिक्के वितरित किये . चांदी के सिक्के पाकर प्रभात खबर के पाठकों के चेहरे खुशी से चहक उठे. वीरपुर निवासी प्रभात खबर के पाठक राम सागर सिंह,
चेरियाबरियारपुर निवासी प्रियांशु प्रीतम, सर्वोदय नगर निवासी जुली कुमारी, बरौनी फ्लैग निवासी राजेश कुमार सहित दर्जनों पाठकों ने बताया कि हमलोग प्रभात खबर के रोजाना पाठक है. प्रभात खबर अपने पाठकों के बीच सच्ची एवं वास्तविक खबरों को प्रकाशित कर हमेशा चर्चा में रहता है. अखबार के मध्य भाग में छपने वाले संपादकीय पेज कई मायने में अहम होता है. बुधवार को पटना से आये अधिकारियों की देख-रेख में प्रभात खबर कार्यालय में सोना-चांदी ऑफर के तहत उपहार का वितरण किया गया. समूचे दिन जिला मुख्यालय स्थित प्रभात खबर कार्यालय में लक्की ड्रा में चयनित प्रतिभागियों की भीड़ लगी रही. पाठकों में उपहार को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया.

Next Article

Exit mobile version