22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पवासियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

तैयारी. राजकीय कल्पवास मेला की तैयारी को ले हुई प्रशासनिक बैठक कल्पवास मेले के दौरान ही आयोिजत होना है महाकुंभ बेगूसराय : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में गुरुवार को जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ की अध्यक्षता में राजकीय सिमरिया घाट कल्पवास मास मेला 2017 का संपूर्ण तैयारी करने को लेकर एक बैठक आयोजित […]

तैयारी. राजकीय कल्पवास मेला की तैयारी को ले हुई प्रशासनिक बैठक

कल्पवास मेले के दौरान ही आयोिजत होना है महाकुंभ
बेगूसराय : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में गुरुवार को जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ की अध्यक्षता में राजकीय सिमरिया घाट कल्पवास मास मेला 2017 का संपूर्ण तैयारी करने को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मो नौशाद यूसुफ ने कहा कि कल्पवासियों की हर एक सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हम सबको प्रतिबद्धता दिखानी होगी.
मेले की सफलता के लिए बनेगा व्यवस्थित व विकसित प्रशासनिक तंत्र :जिला पदाधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि मेले की सफलता के लिए एक व्यवस्थित एवं विकसित प्रशासनिक तंत्र का निर्माण आवश्यक है. इस बार का विशेष महत्व महाकुंभ का योग है. जिस वजह से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. संत महात्मा और विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधि भी इसमें भाग लेंगे. आने वाले श्रद्धालुओं को कहीं से भी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.
6 अक्तूबर से 17 नवंबर तक चलेगा मेला:इस वर्ष सिमरिया मास मेला का आयोजन गंगा तट पर 6 अक्तूबर से 17 नवंबर तक चलेगा. लगभग 40 दिनों तक चलने वाले इस विश्व प्रसिद्ध मेला में बड़ी संख्या में कल्पवासी आयेंगे. डीएम मो यूसुफ ने श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था के उद्देश्य से संपूर्ण तंत्र को सक्रिय रहने का निर्देश दिया . उन्होंने अधिकारियों से स्वास्थ्य, यातायात, साफ-सफाई, पार्किंग, शुद्ध पेयजल, शौचालय, प्रकाश एवं विधि-व्यवस्था पर विशेष बल देने के लिए कहा .
उन्होंने कहा कि मेला परिसर में एक मुख्य नियंत्रण कक्ष एवं अन्य छोटी नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया. विधि -व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा. बैठक में कुंभ समिति के पदाधिकारी सह विधान पार्षद रजनीश कुमार, सदर एसडीओ जर्नादन कुमार, सिमरिया धाम के साधु-संत व अन्य पदाधिकारी व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें