नाले से निकाली गयीं दर्जनों शराब की खाली बोतलें

बेगूसराय :बिहार में शराबबंदी नियम को लागू किया तकरीबन एक वर्ष चार महीने बीत चुके हैं. महागठबंधन की सरकार में शराबबंदी नियम लागू की गयी थी. बिहार सरकार अपनी नीतियों से शराबबंदी को सफल बनाने की कोशिश कर रही है . लेकिन बेगूसराय जिला मुख्यालय में लगातार विदेशी शराब की बोतलें भारी संख्या में प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 3:50 AM

बेगूसराय :बिहार में शराबबंदी नियम को लागू किया तकरीबन एक वर्ष चार महीने बीत चुके हैं. महागठबंधन की सरकार में शराबबंदी नियम लागू की गयी थी. बिहार सरकार अपनी नीतियों से शराबबंदी को सफल बनाने की कोशिश कर रही है . लेकिन बेगूसराय जिला मुख्यालय में लगातार विदेशी शराब की बोतलें भारी संख्या में प्राप्त होती रही हैं.आखिर शराबबंदी नियम के बावजूद शहर में शराब की खेप कहां से मंगायी जा रही है. नगर थाने से करीब 40 कदम की दूरी पर स्थित हड़ताली चौक के बगल में खुले नाले से शुक्रवार की सुबह विदेशी शराब की कई खाली बोतलें नाले की सफाई के दौरान निकाली गयी.

नगर निगम के मजदूरों के द्वारा शुक्रवार की सुबह नाले की सफाई की जा रही थी. इसी बीच खुले नाले से एक के बाद एक दर्जनों विदेशी शराब की बोतलें निकाली गयी. जिसमें 750 एमएल विदेशी शराब की चार खाली बोतल, 375 एमएल शराब की 15 खाली बोतलें एवं दर्जनों 180 एमएल शराब की खाली बोतल को उक्त नाले से निकाला गया. थाना के सटे खुले नाले से शराब की बोतल का निकलना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है.

: लगातार कई दिनों से बरामद की जा रही है खाली बोतलें
शहर में लगातार नगर थाना के बगल में खुली नाला से लगातार सफाई के दौरान विदेशी शराब की खाली बोतलें बरामद की जा रही है. सफाई के दौरान लोगों की भीड़ लग गयी. सफाई कर रहे मजदूर ने बताया कि जब भी इस नाला की सफाई की जाती है तो दर्जनों विदेशी शराब की खाली बोतलें हमेशा नाला से निकाला जाता है. कई ऐसे भी विदेशी शराब की खाली बोतल होती है जिसे पेपर में लपेटा हुआ पाया जाता है.
: पिछले महीने स्टेशन रोड के नाले से निकली गयी थी शराब की बोतलें
नगर निगम के सफाई मजदूरों के द्वारा पिछले महीने स्टेशन रोड में लगे कचरे के डिब्बे को साफ किया जा रहा था. सफाई के दौरान कचरे के डिब्बे से दर्जनों विदेशी शराब की खाली बोतलें निकाली गयी थी.

Next Article

Exit mobile version