लगातार बारिश से जलजमाव लोगों की बढ़ने लगी परेशानी
बेगूसराय : तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने शहर की तसवीर को बदसूरत बना कर रख दिया है. यह बदसूरती न सिर्फ गली -मोहल्ले की बल्कि नगर निगम के पॉश एरिया कहे जाने वाले ज्यूडिशियल कॉलोनी के पास की भी है .जहां हल्की बारिश में भी मुख्य सड़क पर जल का जमाव […]
बेगूसराय : तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने शहर की तसवीर को बदसूरत बना कर रख दिया है. यह बदसूरती न सिर्फ गली -मोहल्ले की बल्कि नगर निगम के पॉश एरिया कहे जाने वाले ज्यूडिशियल कॉलोनी के पास की भी है .जहां हल्की बारिश में भी मुख्य सड़क पर जल का जमाव हो जाता है. सड़क पर हुए जलजमाव में कचरे के ढेर भी शामिल हो जाता है.
और ऊपर से उस गंदगी में विचरते पशु उस तरफ से आने -जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा देते हैं. .कुछ ऐसा ही नजारा दिखा जिला मुख्यालय के एसडीओ कार्यालय का है जहां जलजमाव होने से न सिर्फ आम जनता बल्कि उक्त कार्यालय के कर्मचारी भी परेशान रहते हैं. स्वतंत्रता दिवस को लेकर उक्त कार्यालय में मिट्टी गिरा कर उक्त जगह को ऊंचा करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. नगर निगम अंतर्गत कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां हल्की बारिश में भी बाढ़ सा नजारा दिखने लगता है. ऐसे नजारे जिला मुख्यालय में हर जगह देखने को मिल जाते हैं. लेकिन कुछ खास ऐसे भी जगह हैं
जहां इस तरह के दृश्य नजर आने के बाद भी किसी पदाधिकारी को कुछ भी नजर नहीं आता . यह वाकया है रतनपुर स्थित तेलियापोखर चौक की जहां एक तो सड़क की जगह छोटे बड़े गड्ढे ही गड्ढे हैं. ऊपर से उन गड्ढों और गंदे पानी से डूबी सड़कें लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.