11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी डेयरी जिला समेत बिहार के लिए है गौरव

बरौनी डेयरी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस गढ़हारा : 71 वीं स्वंतत्रता दिवस वर्षगांठ के मौके पर देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति बरौनी डेयरी परिसर में प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा एवं समिति अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एस आर मिश्रा […]

बरौनी डेयरी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गढ़हारा : 71 वीं स्वंतत्रता दिवस वर्षगांठ के मौके पर देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति बरौनी डेयरी परिसर में प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा एवं समिति अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एस आर मिश्रा ने कहा कि अंग्रेजों के चंगुल से भारत को मुक्त कराने वाले शहीद वीर सपूतों को नमन किया. उन्होंने कहा कि बरौनी डेयरी देश के विभिन्न राज्यों में अपनी बेहतर उत्पादन क्षमता के बल पर शीर्ष स्थान को बनाये हुए है.
श्री मिश्रा ने कहा कि उत्पादन क्षमता बढ़ना एवं लोगों के बीच समय पर उपलब्ध होना मेहनतकश श्रमिकों धन्यवाद एवं बधाई के पात्र है.आपके मेहनत के बल पर बरौनी डेयरी जिला ही नहीं बल्कि बिहार राज्य के लिए यह गर्व की बात है. बोर्ड अध्यक्ष विजय शंकर सिंह,सुरेश यादव समेत अन्य सदस्यों ने अपनी विचार को रखते हुए कहा कि कार्यरत श्रमिकों, किसान एवं पशुपालकों को बेहतर सुविधा मिले. इसकी मांग प्रबंध निदेशक से की है. मौके पर एचएस त्रिपाठी, मो.हमीद उद्दीन,यूके वर्मा,अरविंद कुमार,ए के वर्मा,विभा रानी,गोपाल कुमार,सुशील कुमार एवं मनोहर प्रसाद आदि मौजूद थे. झंडोत्तोलन के पूर्व एमडी एस आर मिश्रा एवं अध्यक्ष श्री सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.तत्पश्चात सुरक्षा गार्ड ने सलामी पेश करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर दिया.संचालन गौरीशंकर दास ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें