हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की से गूंजा क्षेत्र
जन्माष्टमी मेला . मंत्री ने किया चकिया जन्माष्टमी मेले का उद्घाटन, लोगों में उत्साह बीहट : चकिया में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूजा समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मेला का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने मंगलवार को फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कर्म किसी लाभ या फल के लिए नहीं […]
जन्माष्टमी मेला . मंत्री ने किया चकिया जन्माष्टमी मेले का उद्घाटन, लोगों में उत्साह
बीहट : चकिया में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूजा समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मेला का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने मंगलवार को फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कर्म किसी लाभ या फल के लिए नहीं करना चाहिए.कर्मों और उसके फल में समभाव का होना ही कर्मयोग कहलाता है. कर्मयोग में अच्छे कामों को करना तथा बुरे विचारों का विरोध करना होगा तभी जन्मोत्सव मनाना सार्थक होगा. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि आज मातृ शक्ति को जाग्रत करने की जरूरत है.
इसके लिए बेटी को बचाओ-पढ़ाओ का संकल्प लेना होगा. इस अवसर पर बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, सीओ अजय राज, बरौनी प्रखंड प्रमुख सोनी देवी,जदयू के जिला युवा अध्यक्ष विकास कुशवाहा, मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत मुखिया रंजीत कुमार, उपमुखिया कुमार राजा, जदयू उपाध्यक्ष पंकज सिंह, बरौनी प्रखंड अध्यक्ष शंभु सिंह,
जिला पार्षद श्रीराम राय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. समिति के अध्यक्ष मुकेश राय तथा सचिव राजेश कुमार ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से चकिया दुर्गास्थान में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव और मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेला को लेकर चकिया ओपी द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
विधायक ने किया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उद्घाटन : नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के नीमा पंचायत में मंगलवार की रात तीन दिवसीय श्रीकृष्ण महोत्सव का उद्घाटन मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने फीता काट कर किया. मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
सत्य की रास्ते पर चलने वालों की पूजा होती है. कर्म पर विश्वास रखने की सलाह देते हुए कहा कि कर्म से धर्म का मार्ग प्रशस्त होता है. गरीबों, वंचितों की सेवा करने से भगवान मिलते हैं. अध्यक्षता डंडारी के जिला पार्षद सह जदयू नेता रामनंदन पासवान ने की. मौके पर पूर्व मुखिया राम प्रकाश पासवान, सरंपच प्रतिनिधि बबलू यादव, पंसस रघुनंदन महतो, चुनचुन राम चंद्रवंशी, सत्यनारायण पोद्दार आदि उपस्थित थे.
मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : वीरपुर. प्रखंड क्षेत्र के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति सुरहा चौक के द्वारा आयोजित मेले का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण का अवतार हुआ था. पूर्व विधायक शिवदानी प्रसाद सिंह, जिला परिषद सदस्य सुल्ताना बेगम, मुखिया पंकज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया रामप्रवेश सिंह, प्रखंड प्रमुख फूलन देवी, उप प्रमुख मृत्युंजय कुमार आदि थे. वहीं, दूसरी ओर बजरंग युवा क्लब वीरपुर द ग्रेड यूथ सोसाइटी वीरपुर जनप्ररेणा समिति के द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव का उद्घाटन नगर विधायक अमिता भूषण ने किया.
मौके पर डॉ गीता प्रसाद सिंह, राम सागर सिंह, संजीव सिंह आदि उपस्थित थे. मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
बरौनी, बीहट, नावकोठी, चकिया समेत कई जगहों पर आयोिजत हुआ मेला
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला का हुआ उद्घाटन : बरौनी. पूर्व मध्य रेल के बरौनी रेलवे मैदान में आयोजित छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला का उद्घाटन मंगलवार की शाम में रेल डीएसपी अंजनी कुमार झा और आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. समारोह के मुख्य अतिथि सह रेल डीएसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि बरौनी की पावन धरती श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला के दौरान वृंदावन में तब्दील में हो गया है. नटखट बाल गोपाल भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया है. रेलवे मैदान में लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी है.
मेला समिति के मुख्य संयोजक शिव कुमार शर्मा उर्फ पंकज कुमार ने बताया कि मेला परिसर में टोरा-टोरा झूला, टावर झूला, ब्रेक डांस, जादुघर, मौत का कुआं, नाव झूला, मीना बाजार आदि का आयोजन किया गया है. रेलवे मैदान में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला में लोगों की भीड़ देर रात तक लगी रही. इस अवसर पर जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार पांडेय, प्रो मुकेश कुमार, पप्पू राय शर्मा, संजीत कुमार, सुमन राय, अशोक राय शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
जिप अध्यक्ष ने किया श्रीकृष्ण महोत्सव का उद्घाटन : नावकोठी. रजाकपुर गांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उद्घाटन जिला परिषद के चेयरमैन रवींद्र चौधरी ने फीता काट कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि श्रीकृष्ण हमेशा सत्य की राह पर चलने को प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा कि रजाकपुर में हिंदु-मुसलिम एकता की मिसाल है कि दोनों समुदाय के लोग मिल कर भगवान श्रीकृष्ण का मेला आयोजित कर रहे हैं. उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए रजाकपुर स्थित उच्च विद्यालय में शिक्षक देने की घोषणा की. हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया गणेश महतो ने की.
इस मौके पर रजाकपुर की मुखिया रिंकू कुमारी, पंसस नंदकिशोर पासवान, सरपंच विजय पासवान, पूर्व सरपंच चंदन महतो, पैक्स अध्यक्ष शंकर महतो, उप मुखिया शिवशंकर राय उपस्थित थे. आगत अतिथियों का स्वागत मेला समिति के अध्यक्ष महेश्वर महतो, सचिव उमेश महतो, कोषाध्यक्ष भूषण महतो ने चादर व माला पहना कर किया.