चंद दिनों की मेहमान है नीतीश सरकार : तेजस्वी

साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : जनादेश यात्रा के दौरान साहेबपुरकमाल में आयोजित सभा में पूर्व िडप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नौ अगस्त को अंगरेजों भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था. इस बार 27 अगस्त को हमलोग भाजपा भगाओ देश बचाओ आंदोलन का शंखनाद करेंगे. हमको बदनाम करने के लिए पूरे परिवार को मुकदमा में फंसाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 6:52 AM
साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : जनादेश यात्रा के दौरान साहेबपुरकमाल में आयोजित सभा में पूर्व िडप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नौ अगस्त को अंगरेजों भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था. इस बार 27 अगस्त को हमलोग भाजपा भगाओ देश बचाओ आंदोलन का शंखनाद करेंगे.
हमको बदनाम करने के लिए पूरे परिवार को मुकदमा में फंसाया. चार साल में चार बार इस्तीफा दिया. नीतीश के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज है. सुशील मोदी पर पांच केस है. मंत्रीमंडल के 75 प्रतिशत मंत्री दागी हैं. अनंत सिंह को पहले नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने को कहें. हमारा महागठबंधन अटूट है. यह सरकार चंद दिनों की मेहमान है. जिसको लोभ देकर साथ रखे हैं वे भी दिल से साथ नहीं है.
हम 28 साल का लड़का जब आरएसएस और भाजपा से नहीं डरा. आरक्षण को समाप्त करने की साजिश हो रही है. धर्म और अधर्म के बीच लड़ाई में हम धर्मपुत्र हैं आप सहयोग करें. समय आ गया है कि गरीब, पिछड़ा अतिपिछड़ा सबको एकजुट होकर इस अपमान का बदला लेने की. सभा में भीड़ देख कर भावुक मुद्रा में तेजस्वी ने कहा कि आपका स्नेह अगर इसी तरह मिला तो 27 अगस्त को ऐसी ताकत जो बिहार के जनादेश का अपमान किया है.

Next Article

Exit mobile version