घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

नगर थाना अंतर्गत रतनपुर ओपी के निराला नगर में हुई घटना... बेगूसराय : नगर थाना अंतर्गत रतनपुर ओपी निराला नगर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर लाखो रुपये की संपत्ति गायब कर दी. इस बाबत गृहस्वामी सुजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 6:34 AM

नगर थाना अंतर्गत रतनपुर ओपी के निराला नगर में हुई घटना

बेगूसराय : नगर थाना अंतर्गत रतनपुर ओपी निराला नगर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर लाखो रुपये की संपत्ति गायब कर दी. इस बाबत गृहस्वामी सुजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. गृहस्वामी ने बताया कि बुधवार की सुबह पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बीहट चले गये थे. जब गुरुवार की सुबह घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा मिला. घर के अंदर प्रवेश करने पर पता चला कि अन्य दो कमरे का भी ताला टूटा है.
जब गृह स्वामी के द्वारा कमरे की तलाशी ली गयी तो सूटकेस में रखा सोने का जेवर, 12 हजार नकद एवं 40 हजार रुपये मूल्य के कपड़े गायब कर दिया. नगर थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं. ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आवास पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया . इसी साल तीन अप्रैल को भी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आवास पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.