मेला में उत्पात मचाने वाले को भेजा जेल

बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात पांच नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला में बजरंग दल के कथित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रात में जम कर उत्पात मचाया. बजरंग दल के कथित दर्जनों कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 10:04 AM
बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात
पांच नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला में बजरंग दल के कथित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रात में जम कर उत्पात मचाया. बजरंग दल के कथित दर्जनों कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला में लाठी-डंडे लेकर आये और मुफ्त में झूला नहीं झूलाने पर झूले वाले के साथ मारपीट करने लगे.
उपद्रवी लोगों ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही और पुलिस की टीम पर भी हमला कर दिया. इस घटना में तेघड़ा थाना के सिपाही पिंटू कुमार, प्रशांत कुमार सहित लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. मेला में पुलिस की टीम पर हमला करने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मेला ग्राउंड में हंगामा कर रहे बजरंग दल के कथित पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही संगठन के लोगों ने रविवार को तेघड़ा थाने के सामने सड़क जाम कर लगभग पांच घंटे तक पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बाद में तेघड़ा पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सड़क पर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर भगा दिया.
तेघड़ा के थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने बताया कि मेला में हंगामा करने और पुलिस की टीम पर हमला करने के आरोप में बजरंग दल के कथित कार्यकर्ता तेयाय निवासी रितूराज, आनंद कुमार, दनियालपुर तेघड़ा निवासी सौरभ कुमार, अमित कुमार तथा अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तेघड़ा थाने में पूछताछ करने के बाद सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में तेघड़ा थाना में पांच नामजद सहित कुल पचास-साठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version