ऐतिहासिक होगी पटना की रैली
बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल होंगे खोदावंदपुर : महागठबंधन को पूरे पांच वर्ष के लिए सरकार चलाने का जनादेश मिला था, लेकिन बीच में ही गठबंधन तोड़ कर नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है. राजद इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जायेगा.उक्त बातें युवा राजद के जिला सचिव रामसखा महतो […]
बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल होंगे
खोदावंदपुर : महागठबंधन को पूरे पांच वर्ष के लिए सरकार चलाने का जनादेश मिला था, लेकिन बीच में ही गठबंधन तोड़ कर नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है. राजद इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जायेगा.उक्त बातें युवा राजद के जिला सचिव रामसखा महतो ने सोमवार को खोदावंदपुर में कहीं. वेे भाजपा भगाओ-देश बचाओ महारैली के लिए लोगों को आमंत्रित करने के लिए रथ को रवाना करने के बाद संबोधित कर रहे थे. आगामी 27 अगस्त को पटना गांधी मैदान में प्रस्तावित जनादेश अपमान रैली की सफलता के लिए दल के नेता व कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
युवा राजद नेता ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह रैली हर मामले में ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि बिहार का पूरा कुशवाहा समाज एकजुट होकर राजद के पक्ष में है.रथ ने प्रखंड क्षेत्र के मेघौंल, खोदावंदपुर, मुसहरी, चकवा, मालपुर, फफौत, तारा बरियारपुर आदि गांवों में लोगों को रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. मौके पर राजद नेता मो सुभान, साहेब पासवान, त्रिवेणी महतो,ब्रह्मदेव यादव, रामपुकार वर्मा, मो आजाद, प्रवीण यादव,सागर सहनी,दिनेश महतो, रंजू देवी, निर्मला सहनी समेत अन्य मौजूद थे.