गढ़हारा रेल कॉलोनी में लाखों की चोरी
घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत गढ़हारा : सोनपुर मंडल के पूर्व मध्य रेलवे रेलवे कॉलोनी गढ़हारा परिसर में दिन-दहाड़े चोरी होने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत उपमंडलीय रेलवे अस्पताल गढ़हारा में ड्रेसर के पद पर कार्यरत कविता सिंह के न्यू रेलवे कॉलोनी […]
घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत
गढ़हारा : सोनपुर मंडल के पूर्व मध्य रेलवे रेलवे कॉलोनी गढ़हारा परिसर में दिन-दहाड़े चोरी होने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत उपमंडलीय रेलवे अस्पताल गढ़हारा में ड्रेसर के पद पर कार्यरत कविता सिंह के न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित क्वार्टर संख्या-327(अ) में सोमवार को दिन-दहाड़े अज्ञात चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़ कर लाखों रुपये के कीमती सामान,जेवरात व नकद राशि लेकर चलते बने. दिन में चोरी होने की घटना की सूचना मिलते ही रेलकर्मी के परिजन समेत अन्य लोग स्तब्ध रह गये.दिनदहाड़े चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही रेलकर्मी के परिजन एवं अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
इस घटना को लेकर रेलकर्मियों के परिजनों एवं आसपास के कर्मियों में दहशत है. पीड़ित महिला रेलकर्मी कविता सिंह ने बताया कि चोरों ने कीमती सामान,महंगे कपड़े,15 भर से अधिक सोना एवं नकद करीब 73 हजार रुपये अलमारी से निकाल कर फरार हो गये. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी है. गढ़हारा थाने के मो असदुल इस्लाम ने घटना स्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
चोरी की घटनाओं से सहमे हैं रेलकर्मी