पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सौहार्द को बिगाड़ाने के लिए बनाया वीडियो, क्षेत्र के लोगों में आक्रोश किसी को भी सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने की इजाजत नहीं बरौनी : प्रखंड अंतर्गत मोसादपुर पंचायत के देवना ग्राम निवासी नसीम खान के बेटे मो राजू खान और अशरफ खान के बेटे मो सद्दाम खान को सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने, हिंदुओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 4:11 AM

सौहार्द को बिगाड़ाने के लिए बनाया वीडियो, क्षेत्र के लोगों में आक्रोश

किसी को भी सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने की इजाजत नहीं
बरौनी : प्रखंड अंतर्गत मोसादपुर पंचायत के देवना ग्राम निवासी नसीम खान के बेटे मो राजू खान और अशरफ खान के बेटे मो सद्दाम खान को सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने, हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, गाली-गलौज करने का वीडियो बना कर वायरल करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया. बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी अजय कुमार अजनबी ने बताया कि वीडियो के वायरल की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी. जीरो माइल इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में चकिया ओपी प्रभारी राज रतन तथा एफसीआइ ओपी प्रभारी शैलेश कुमार के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू की. इसी क्रम में मोसादपुर पंचायत के मुखिया मो सलीम खां तथा सरपंच हारून रशीद को भी मामले की जानकारी देते हुए सहयोग करने को कहा गया.
वीडियो को देखने के बाद देवना ग्राम में सामाजिक बैठक हुई और लोगों ने धार्मिक उन्माद फैलाने के प्रयासों की निंदा की एवं राजू खान एवं सद्दाम खान को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ओपी प्रभारी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. मुखिया मो सालिम खां, सरपंच हारून रशीद, समय की पुकार संस्था के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मासूम खां ने कहा कि किसी को भी सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने की इजाजत नहीं दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version