चेन छीनने के आरोपित सहित दो धराये
बरौनी : जीआरपी बरौनी ने मंगलवार को ट्रेन में सफर के दौरान रेलयात्री की गले से सोने की चेन छीनने के आरोपित सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जीआरपी थाने में गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि राज्यरानी एक्सप्रेस में […]
बरौनी : जीआरपी बरौनी ने मंगलवार को ट्रेन में सफर के दौरान रेलयात्री की गले से सोने की चेन छीनने के आरोपित सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जीआरपी थाने में गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि राज्यरानी एक्सप्रेस में भगवानपुर निवासी रेलयात्री संजीत कुमार की सोने की चैन छीनने के आरोप में रेल पुलिस ने खगड़िया निवासी लालू सहनी को गिरफ्तार किया है.
रेल पुलिस ने बाघ एक्सप्रेस में सफर के दौरान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला निवासी महिला रेलयात्री की सामानों से भरा बैग चोरी करने के आरोप में समस्तीपुर निवासी चंदन कुमार उर्फ छोटू को भी गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपित समस्तीपुर निवासी कुंदन कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.