ताइक्वांडो में श्रेया को कांस्य पदक

बेगूसराय की बेटी ने विदेश में रचा इतिहास बेगूसराय : मेहनत जितनी खामोशी से की जाती है. सफलता उतनी ही शोर मचाती है. इस कथन को सार्थक कर दिखाया बेगूसराय ताइक्वांडो के कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी की प्रशिक्षु श्रेया रानी ने. श्रेया रानी ने 24 से 17 अगस्त तक इजिप्ट के शहर शरम-इल-मेल में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 10:44 AM
बेगूसराय की बेटी ने विदेश में रचा इतिहास
बेगूसराय : मेहनत जितनी खामोशी से की जाती है. सफलता उतनी ही शोर मचाती है. इस कथन को सार्थक कर दिखाया बेगूसराय ताइक्वांडो के कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी की प्रशिक्षु श्रेया रानी ने. श्रेया रानी ने 24 से 17 अगस्त तक इजिप्ट के शहर शरम-इल-मेल में आयोजित थर्ड वर्ड कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशीप में इतिहास रचते हुए भारत की ओर से कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
बेगूसराय ताइक्वांडो संघ के सचिव सह कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी के प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि श्रेया रानी ने अंडर- 59 किग्रा भार वर्ग में इंडिया की ओर से खेलते हुए प्रथम मुकाबले में घरेलू टीम इजिप्ट को 13-11 के स्कोर से पराजित कर क्वार्टर में प्रवेश किया. अगला मुकाबला ताइक्वांडो में विश्व की नंबर एक रैंकिंग वाली टीम साउथ कोरिया व ओलंपिक की प्रबल दावेदार टीम गार्डन को मात देने वाली टीम साइप्रस से होना था. साइप्रस की खिलाड़ी को श्रेया रानी ने 11-09 के स्कोर से मात देकर कांस्य पद पक्का कर ली. अगला मुकाबला सेमिफाइनल में टर्की से हुआ. जिसमें 5-4 के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा
इस कांस्य पदक के साथ ही श्रेया ने इतिहास रचते हुए भारत के लिए पहला पदक पक्का की. साथ ही बिहार की पहली खिलाड़ी बनी. जिसने किसी भी ताइक्वांडो के विश्व चैंपियनशीप में पदक प्राप्त की है. श्रेया के इस ऐतिहासिक सफलता पर ताइक्वाडो प्रशिक्षक, कोच, सीनियर खिलाड़ी, अभिभावक, जिले के गण्यमान्य व्यक्तियों में काफी हर्ष है.

Next Article

Exit mobile version