17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षद प्रत्याशी सहित तीन धराये

चुनावी रंजिश में हुई फायरिंग तेघड़ा थाने में दोनों ओर से दर्ज किये गये काउंटर केस बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा गांव में शनिवार की रात में भोज खाने के दौरान दो वार्ड पार्षदों के समर्थकों में हिंसक झड़प हो गयी. भोज खाने के बाद घर जाने के क्रम में रास्ते में दोनों […]

चुनावी रंजिश में हुई फायरिंग
तेघड़ा थाने में दोनों ओर से दर्ज किये गये काउंटर केस
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा गांव में शनिवार की रात में भोज खाने के दौरान दो वार्ड पार्षदों के समर्थकों में हिंसक झड़प हो गयी. भोज खाने के बाद घर जाने के क्रम में रास्ते में दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया. चुनावी रंजिश में बदमाशों ने तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दिया. गोलीबारी की घटना में तेघड़ा बजलपुरा निवासी विभेश कुमार सिंह जख्मी हो गया. बेगूसराय के निजी अस्पताल में जख्मी व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
पुलिस ने चुनावी रंजिश में गोली मारकर जख्मी करने के आरोप में एक वार्ड पार्षद प्रत्याशी सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया. गिरफ्तार वार्ड पार्षद प्रत्याशी व उसके समर्थकों को हाजत से छुड़ाने के लिए महिला सहित सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह में तेघड़ा थाने का घेराव कर जम कर हंगामा किया. आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस के सामने ही थाना में घुस कर हाजत की गेट को तोड़ने का प्रयास किया. आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस के साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की. बाद में तेघड़ा के एसडीओ श्री निशांत और डीएसपी वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस की टीम ने हल्का बल प्रयोग कर थाना परिसर में हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर भगा दिया.
तेघड़ा थाने में लगभग चार घंटे तक आक्रोशित महिला सहित वार्ड पार्षद के समर्थकों का हाइ-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. डीएसपी बी के सिंह ने बताया कि पुलिस ने चुनावी रंजिश में हिंसक झड़प के दौरान गोली मारकर जख्मी करने के आरोप में बजलपुरा निवासी भोला सिंह, रोशन कुमार सिंह तथा वार्ड पार्षद प्रत्याशी राम शंकर सिंह उर्फ चुन्ना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना के संबंध में तेघड़ा थाने में दोनों ओर से काउंटर केस दर्ज किया गया है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है. थाना परिसर में वार्ड पार्षद प्रत्याशी के समर्थकों के हंगामा के दौरान एसडीओ-डीएसपी सहित तेघड़ा, फुलबड़िया, बछवाड़ा, भगवानपुर तथा तेयाय थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें