मैजिक व मारुति की टक्कर में छह जख्मी

गढ़हारा : नारायणपुर (थाना बीहपुर) के पास मैजिक सवारी गाड़ी एवं मारुति वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर में करीब आधे दर्जन रेलकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेल नारायणपुर भरतखंड के पास मैजिक सवारी गाड़ी पर सवार ड्यूटी को जा रहे रेलकर्मी की गाड़ी मारुति से आमने-सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 5:07 AM

गढ़हारा : नारायणपुर (थाना बीहपुर) के पास मैजिक सवारी गाड़ी एवं मारुति वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर में करीब आधे दर्जन रेलकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेल नारायणपुर भरतखंड के पास मैजिक सवारी गाड़ी पर सवार ड्यूटी को जा रहे रेलकर्मी की गाड़ी मारुति से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमे पांच रेलकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही रेलकर्मी घटनास्थल पहुंचे और सभी को थाना बीहपुर में प्राथमिक उपचार के लिए ले गये. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उप मंडलीय रेलवे अस्पताल गढ़हारा रेफर कर दिया

उक्त सड़क दुर्घटना में बरौनी के दो रेलकर्मी भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सभी जख्मी लोगों की पहचान कुरसेला के जुबैर(58) कटिहार के सुबोध गुप्ता(22)सीतामढ़ी के हरि पासवान(45)मुन्ना राय(42) एवं मोहन राय(45) वर्ष और अमरपुर(बरौनी)के रूप में पहचान की गयी है. सभी इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैकमेंटर पद पर कार्यरत हैं. इस संबंध में जख्मी रेलकर्मियों ने बताया कि थाना बीहपुर पीडब्ल्यूआइ के आदेश पर ड्यूटी के दौरान 21नंबर गेट छत्तीस नगर नारायणपुर से पसराहा के लिए मैजिक सवारी गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान भरतखंड के पास मारुति वाहन से आमने -सामने की टक्कर हो गयी. इस संबंध में वरीय चिकित्सक डॉ. शालिनी जैन ने बताया कि जख्मी रेलकर्मियों का इलाज उपमंडलीय अस्पताल में जारी है. उक्त कर्मी खतरे से बाहर हैं.

Next Article

Exit mobile version