profilePicture

हथियार की सप्लाई करने आये दो युवक धराये

साहेबपुरकमाल : बेगूसराय जेल में बंद एक अपराधी के गुर्गे को हथियार पहुंचाने आये दो युवकों को पुलिस ने सनहा ढाला के समीप एनएच 31 पर दबोच लिया. पकड़े गये युवक के पास पुलिस ने मुंगेर में निर्मित एक देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और दो मैगजिन के साथ 38 हजार रुपये नकद भी बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 6:17 AM

साहेबपुरकमाल : बेगूसराय जेल में बंद एक अपराधी के गुर्गे को हथियार पहुंचाने आये दो युवकों को पुलिस ने सनहा ढाला के समीप एनएच 31 पर दबोच लिया. पकड़े गये युवक के पास पुलिस ने मुंगेर में निर्मित एक देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और दो मैगजिन के साथ 38 हजार रुपये नकद भी बरामद किया. थाना प्रभारी ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बछवाड़ा थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि जेल में बंद सोनू सिंह के गुर्गे को हथियार पहुंचाने के लिए दो युवक सनहा ढाला पर पहुंचने वाला है.

इसी सूचना के आधार पर बछवाड़ा थाना प्रभारी के साथ टीम बनाकर जब सनहा ढाला पर पहुंचा तो दो युवक पुलिस को देख कर भागने लगे. उक्त दोनों युवकों को मौके पर ही दबोच लिया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा निवासी स्व भगवान सिंह का पुत्र रामगति सिंह और तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी फ्लैग निवासी पंचू सिंह के पुत्र पप्पू सिंह के रूप में हुई है. दोनों की तलाशी में एक लोडेड पिस्तौल, गोली और मैगजिन बरामद हुआ. जबकि 38 हजार रुपया नकद, हथियार और मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस के पूछताछ में जेल में बंद एक कैदी के इशारे पर किसी की हत्या की प्लानिंग की जानकारी भी पुलिस को मिली है.

Next Article

Exit mobile version