बीहट : चकिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया घाट बिंदटोली में रविवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर प्रकाश महतो के पुत्र कुख्यात अपराधी गोविंद महतो को गिरफ्तार कर लिया. मामले की पूरी जानकारी देते हुए चकिया ओपी प्रभारी राजरतन ने बताया कि 31 अगस्त की रात पटना जिले के हथिदह में बंद पड़े मैक्डोवेल शराब फैक्ट्री में 10-12 की संख्या में अज्ञात अपराधकर्मी डकैती करने के लिए अंदर घुसे.
इस दौरान उन्होंने फैक्टरी की सुरक्षा में तैनात प्राइवेट सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया और शराब तथा फैक्टरी के अंदर लगे मोटर क्वायल को लूटने के लिए खोजने लगे. लेकिन, उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा, तो जाते-जाते गार्डों के चार मोबाइल, पैसे व एक लाइसेंसी दोनाली बंदूक लूट कर फरार हो गये थे. हथिदह थाने में एक सितंबर को कांड संख्या 52/17 के तहत मामला भी दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में हथिदह थाना प्रभारी अविनाश कुमार द्वारा चकिया ओपी को मामले की सूचना दी गयी.
इसी क्रम में सिमरिया घाट बिंदटोली के कुख्यात अपराधी गोविंद महतो की गिरफ्तारी की गयी. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने सात अन्य साथियों के बारे में भी बताया. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर सिमरिया घाट बिंदटोली निवासी स्व राजो महतो के पुत्र कुख्यात अपराधी विपिन महतो के घर के कमरे में मिट्टी में गाड़ कर रखी गयी बंदूक बरामद कर ली गयी. गिरफ्तार अपराधी गोविंद और लूटी हुई बंदूक को हथिदह थाने को सुपुर्द कर दिया गया.