पुलिस टीम पर हमला, तीन जख्मी
बेगूसराय : सदर अस्पताल में रविवार की शाम एक शराबी शिक्षक का मेडिकल कराकर लौट रही मुफस्सिल थाने की पुलिस की जीप पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय झा, सअनि सत्येंद्र चौधरी एवं सिपाही विपिन कुमार सिंह जख्मी हो गये. इस बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय झा ने […]
बेगूसराय : सदर अस्पताल में रविवार की शाम एक शराबी शिक्षक का मेडिकल कराकर लौट रही मुफस्सिल थाने की पुलिस की जीप पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय झा, सअनि सत्येंद्र चौधरी एवं सिपाही विपिन कुमार सिंह जख्मी हो गये. इस बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय झा ने नगर थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है.
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय झा ने बताया कि रविवार के दिन मुफस्सिल थाने की पुलिस ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, किल्ली पहाड़पुर में पोस्टेड खम्हार निवासी शिक्षक निरंजन कुमार को शराब की नशे में धुत पाया. इसके बाद उन्हें नियमानुसार सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया. इस दौरान शराबी ने अस्पताल परिसर में घंटों उत्पात मचाया. शराबी की मेडिकल जांच कर रहे डॉक्टर व अस्पताल के स्टाफ के साथ बदसलूकी भी की गयी. शिक्षक ने इतनी शराब पी रखी थी कि काफी दूर से ही उसके शरीर व मुंह से बदबू आ रहा था.
थानाध्यक्ष संजय झा ने बताया कि मेडिकल हो जाने के बाद वे पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार शिक्षक को मुफस्सिल थाने ला रहे थे. इस बीच नगर थाने के कचहरी चौक से पहले तकरीबन आधा दर्जन बाइक सवार असामाजिक तत्वों ने पुलिस जीप को घेर कर शराबी को छुड़ाने के लिए हमला कर दिया. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना नगर थाने को दी तथा सहायता मांगी. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शराबी को छुड़ाने व हमला करने में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मो अली साबरी ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों की पहचान खम्हार निवासी नवनीत कुमार, विनीत कुमार व रंजीत कुमार के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस पर जानलेवा हमला, आरोपित को भगाने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.