शाम्हो (सोनबरसा) से बाइक से जा रहे थे बेगूसराय युवक की मौत

सूर्यगढ़ा : अलीनगर पंचायत अंतर्गत अलीनगर फेंकू इंगलिश गांव में हृदय गति रुकने से सुरेश यादव का पुत्र 44 वर्षीय मुकेश यादव की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि युवक रविवार की रात खाना खाकर सोया तो फिर नहीं जगा़ घटना के समय उसकी पत्नी देवघर में थी. बुढ़े पिता के साथ पत्नी एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 4:55 AM

सूर्यगढ़ा : अलीनगर पंचायत अंतर्गत अलीनगर फेंकू इंगलिश गांव में हृदय गति रुकने से सुरेश यादव का पुत्र 44 वर्षीय मुकेश यादव की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि युवक रविवार की रात खाना खाकर सोया तो फिर नहीं जगा़ घटना के समय उसकी पत्नी देवघर में थी. बुढ़े पिता के साथ पत्नी एवं बच्चे विपीन(12), गौरव(10), सौरभ(11) और पुत्री जया(15) की चित्कार से ग्रामीणों की आंखे नम हो रही थी. जिप सदस्य वंदना देवी, पूर्व मुखिया पंकज कुमार, सरपंच सुशीला देवी आदि ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी है.