13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पवास व महाकुंभ की तैयारी शुरू

बरौनी (नगर) : सिमरिया गंगा घाट पर कल्पवास मेला और विशेष रूप से द्वादश महाकुंभ की तैयारी को लेकर मंगलवार को मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत भवन में जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ और एसपी आदित्य कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एडीएम ओम प्रकाश प्रसाद, डीडीसी कंचन कपूर, सदर एसडीओ जनार्दन, जिला परिवहन […]

बरौनी (नगर) : सिमरिया गंगा घाट पर कल्पवास मेला और विशेष रूप से द्वादश महाकुंभ की तैयारी को लेकर मंगलवार को मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत भवन में जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ और एसपी आदित्य कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एडीएम ओम प्रकाश प्रसाद, डीडीसी कंचन कपूर, सदर एसडीओ जनार्दन, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, ओएसडी राहुल वर्मन, पीएचइडी के कार्यपालक पदाधिकारी मो मंजूर नसीर, डीसीएलआर अन्नु कुमार,

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी रूद्रानंद विश्वास, राजस्व पदाधिकारी गोविंद चौधरी, बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, सीओ अजय राज, चकिया ओपी प्रभारी राजरतन सहित अन्य विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.बैठक में मेला क्षेत्र को सेक्टरों में बांटने, साफ-सफाई, चिकित्सा केंद्र, बिजली, पीने का पानी, खतरनाक घाटों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग करने, घाटों व मेला क्षेत्र का समतलीकरण, शौचालय, वाहन पार्किंग एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की तैनाती, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये.

कल्पवास मेले में रहेगी व्यवस्था :कल्पवास के साथ-साथ महाकुंभ को लेकर मेला क्षेत्र का पिछले साल की तुलना में अधिक विस्तार किया गया है.पूरे मेला क्षेत्र को 12 सेक्टरों और 102 उप सेक्टरों में बांटा गया है. घाट पर स्थायी शौचालयों के अतिरिक्त लगभग 400 अस्थायी शौचालय का निर्माण जिसकी साफ-सफाई के लिए दो शिफ्टों में 300 सफाई कर्मचारी ड्रेस कोड के साथ रखे जायेंगे. पानी की व्यवस्था के लिए 250 हैंड पंप लगाये जायेंगे. इसके अलावा आठ मोबाइल शौचालय, घाट किनारे वाच टावर, सुरक्षा के लिए महिला व पुरुष जवानों की तैनाती की जायेगी. संभावित 145 खालसाओं के लिए अस्थायी शौचालय की व्यवस्था उनके ही सेक्टर में उपलब्ध रहेगा. वहीं स्नानघाट की बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग,घाट पर एसडीआरएफ के साथ स्थानीय 16 गोताखोरों की तैनाती की जायेगी.
कुंभ सेवा समिति द्वारा होगी गंगा महाआरती :इस अवसर पर मौजूद कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी गंगा महाआरती के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी,जिसमें लब्ध प्रतिष्ठित कलाकार अपनी गीत-संगीत से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे.
छह अक्तूबर को कल्पवास व 17 अक्तूबर को महाकुंभ का होगा ध्वजारोहण:बैठक में उपस्थित सर्वमंगला के रवींद्र ब्रह्मचारी ने बताया कि छह अक्तूबर को कल्पवास मेला का ध्वजारोहण किया जायेगा जबकि 17 अक्तूबर को महाकुंभ का ध्वजारोहण होगा.ध्वजारोहण के अवसर पर बीहट स्थित ठाकुरबाड़ी से भव्य जुलूस निकाला जायेगा,जिसमें साधु-संतों के अलावा कई खालसाओं के प्रमुख उपस्थित रहेंगे.
रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था:जिला पदाधिकारी ने कहा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कष्ट न हो इसके लिए पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था की जायेगी.वहीं पुलिस कप्तान ने कहा मेला और महाकुंभ को लेकर शांति और सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की जायेगी. पदाधिकारियों ने स्नान के लिए मुख्य घाट, महाआरती स्थल, शाही स्नान के लिए प्रवेश व निकासी मार्ग, पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया .मौके पर मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार, घाट संवेदक दिलीप कुमार सिंह, सीआइ शैलेंद्र कुमार, बिजली विभाग के सहायक अभियंता विष्णुकांत पंडित, मां गंगा सेवा समिति के उपाध्यक्ष दिनेश राय, सचिव रामजी झा सहित अन्य मौजूद थे.
महाकुंभ के शाही स्नानों के लिए विशेष व्यवस्था
महाकुंभ के दौरान शाही स्नान के दिन उमड़ने वाली भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रोडमैप तैयार कर लिया गया है. शाही स्नान के दिन जीरोमाइल से सिमरिया की ओर आनेवाले बड़े वाहनों को बरौनी उर्वरक नगर कॉलोनी परिसर तथा छोटे व निजी वाहनों के लिए एचएफसी खेल मैदान और बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के समीप खाली जगहों को वाहन पड़ाव के लिए उपयोग किया जायेगा.वहां से पैदल चल कर लोग सिमरिया घाट तक पहुंचेंगे. जिला प्रशासन द्वारा सिमरिया घाट से लेकर जीरोमाइल तक जगह -जगह पानी के टैंकर के अलावा हैंड पंप लगाया जायेगा. वहीं आठ चलंत शौचालय बीहट नगर परिषद तथा बेगूसराय नगर निगम के सौजन्य से जगह-जगह लगाया जायेगा. महाकुंभ के पूर्व राजेंद्र पुल से लेकर जीरोमाइल तक सड़क के फोरलेन के लिए दोनों तरफ बनाये गये रास्तों को दुरुस्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें