दो ऑटो की टक्कर में छह लोग जख्मी

नगरनौसा : स्थानीय थाना क्षेत्र के नगरनौसा-बडीहा मुख्य लिंक पथ के काठी पुल से सटे पूरब दो ऑटो के सीधा टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों की पहचान जिला बेगूसराय के ओकरिचक ओडीआहि टोला गांव निवासी मोहम्मद कसीम के पुत्र मोहम्मद हासिम, थाना क्षेत्र के कैला गांव के अरविंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 4:47 AM

नगरनौसा : स्थानीय थाना क्षेत्र के नगरनौसा-बडीहा मुख्य लिंक पथ के काठी पुल से सटे पूरब दो ऑटो के सीधा टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों की पहचान जिला बेगूसराय के ओकरिचक ओडीआहि टोला गांव निवासी मोहम्मद कसीम के पुत्र मोहम्मद हासिम, थाना क्षेत्र के कैला गांव के अरविंद प्रसाद की पुत्री आरती कुमारी उसी गांव के शिवशंकरलाल के पुत्र, चिस्तीपुर गांव निवासी उर्मिला देवी, कुसुम देवी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए.

लोगों का इलाज स्थानीय क्लिनिक व स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो नगरनौसा से बडीहा की ओर जा रहा था और विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो में सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर होने से दोनों ऑटो पानी से भरे खाई में जा पलटा. जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. दोनो ऑटो के चालक घटना के बाद फरार हो गये. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुअनि कामेश्वर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे ऑटो को कब्जा में ले लिया.

भूमि विवाद में महिला के साथ मारपीट: इस्लामपुर. खुदागंज थाना क्षेत्र के सेरथुआ डीह में भूमि विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट व छिनतई की घटना प्रकाश में आयी है. घटना में पीड़िता लक्ष्मीनिया देवी ने बताया कि उसने अपने भैंसुर से 03 डिसमिल जमीन खरीद की थी, जिसकी पूरी राशि उसने अदा कर दी, लेकिन भैंसुर द्वारा उसके नाम पर जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गयी. शुक्रवार को जब जमीन रजिस्ट्री करने की बात अपने भैंसुर से कही तो लाठी से मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया.
घटना का विरोध करने पर मेरे झोपड़ीनुमा घर में आग लगाते हुए घर की दीवार को तोड़ दिया गया. इतना ही नहीं घर में रखे 20 हजार रुपये भरत पासवान के द्वारा निकाल लिये गये. थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version