पुलिस की निगरानी में रहा बारो बाजार

गढ़हारा : बारो कादिरचक गोलीकांड के बाद तीसरे दिन भी बारो बाजार समेत घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था व शांति व्यवस्था को लेकर फुलवड़िया थानाध्यक्ष विवेक भारती के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार कैंप कर रही है. वहीं, थानाध्यक्ष श्री भारती ने व्यवसायियों व आम लोगों से अपने-अपने प्रतिष्ठान एवं दुकान खोलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 4:49 AM

गढ़हारा : बारो कादिरचक गोलीकांड के बाद तीसरे दिन भी बारो बाजार समेत घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था व शांति व्यवस्था को लेकर फुलवड़िया थानाध्यक्ष विवेक भारती के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार कैंप कर रही है. वहीं, थानाध्यक्ष श्री भारती ने व्यवसायियों व आम लोगों से अपने-अपने प्रतिष्ठान एवं दुकान खोलने का आग्रह किया. इसके उपरांत स्थानीय व्यवसायी एवं छोटे-बड़े दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोल लीं.

श्री भारती ने आम लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की. इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का जन सहयोग मिल रहा है. इससे दुकानदारों व ग्राहकों के चेहरे पर आंशिक मुस्कान दिखी, जबकि मुखिया मो जफर आलम, सरपंच प्रतिनिधि मो वासिफ उर्फबब्बन, मो तनवीर, मो मुन्ना आदि ग्रामीणों ने लोगों से अपील की कि अफवाह से बचें और शांति बहाल करने को लेकर सहयोग करें. साथ ही शांति व्यवस्था स्थापित करने में सहयोग करने वाले सभी के प्रति आभार जताया.

वहीं, शांति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा तेघड़ा एसडीओ निशांत कुमार, डीएसपी वीके सिंह एवं बीडीओ ने लिया. शुक्रवार को बारो बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में माहौल शांत देखने को मिला. हालांकि बाजार की सड़कें अन्य दिनों की अपेक्षा सुनसान दिखीं.

ग्राहकों की मौजूदगी अपेक्षा के अनुरूप नहीं दिखी. वैसे लोगों को विश्वास है कि बहुत जल्द बारो बाजार की रौनक लौटेगी.
अब तक 1.5 करोड़ किसानों ने किया खेती कार्य को बंद
मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक व प्रख्यात किसान नेता सुनीलम ने कहा