पूजा के दौरान फूहड़ गाने बजाने से करें परहेज
बेगूसराय.दुर्गापूजा के संदर्भ में जिला प्रशासन एवं नगर दुर्गापूजा समिति की अहम बैठक शहर के दिनकर कला भवन में आयोजित की गयी. बैठक में सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद, सदर एसडीपीओ मिथिलेश कुमार, नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद एवं नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी मुख्य रूप से उपस्थित थे. शहर में होने वाले दुर्गापूजा की […]
बेगूसराय.दुर्गापूजा के संदर्भ में जिला प्रशासन एवं नगर दुर्गापूजा समिति की अहम बैठक शहर के दिनकर कला भवन में आयोजित की गयी. बैठक में सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद, सदर एसडीपीओ मिथिलेश कुमार, नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद एवं नगर थानाध्यक्ष मो अली साबरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
शहर में होने वाले दुर्गापूजा की प्रशासनिक तैयारी एवं दुर्गापूजा समिति को विशेष सावधानी बरतने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान नगर दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष राज रतन कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में करीब 50 स्थानों पर दुर्गापूजा का आयोजन होता है. इन 50 समितियों में से 24 समिति एक साथ अपने नियम को लेकर चलती है.
उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान मोहल्ले एवं गलियों में पुलिस के द्वारा रात्रि गश्त नहीं की जाती है. जिस वजह से गली-मोहल्ले में लफंगे टाइप के लोग मंडराते हैं. उन्होंने आग्रह किया कि दुर्गापूजा के दौरान रात्रि गश्ती तेज की जाये, ताकि किसी प्रकार की समस्या मेले के दौरान न हो.
नगर निगम के महापौर से मांग किया गया कि शहर में खराब पड़ी लाईटों को जल्द से जल्द ठीक किया जाये. सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति विष्णुपुर चांदनी चौक के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद एवं महामंत्री दीपक कुमार सिन्हा ने नगर निगम के महापौर से मांग किया कि दुर्गास्थान के सामने ही नाला निर्माण के लिए बड़ा सा गड्ढा खोद दिया गया. साथ ही निर्माण कार्य को भी काफी धीरे चलाया जा रहा है.
जिस वजह से पंडाल बनाने में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने महापौर से आग्रह किया कि नाला निर्माण के काम में थोड़ी तेजी लायी जाये ताकि दुर्गापूजा के दौरान पंडाल बनाने में कोई परेशानी न हो. महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा. दुर्गापूजा के दौरान आने वाली समस्याओं को प्रथम वरीयता देकर उसे दूर किया जायेगा.
सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद ने दुर्गापूजा के दौरान कई सावधानियां बरतने को कहा. पूजा पंडाल में किसी भी प्रकार का खुला तार न लगा हो. रस्सी, बालू एवं आग बुझाने वाली सारी व्यवस्था होनी चाहिए. किसी भी प्रकार के फूहड़ गाने पूजा के दौरान बजाने से परहेज करें. एवं इसका पालन सख्ती से करें. प्रशासन के द्वारा निर्गत लाइसेंस का पालन सभी पूजा समितियों को करना होगा.
सदर एसडीपीओ मिथिलेश कुमार ने कहा कि आगामी दुर्गापूजा के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल के संयोजक शुभम भारद्वाज ने किया. बैठक में रतनपुर सहायक प्रभारी अमित कुमार, नगर दुर्गापूजा महासमिति के मीडिया प्रभारी कन्हैया झा, सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति विष्णुपुर के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, महामंत्री दीपक कुमार सिन्हा, सदस्य कुंदन कुमार, वार्ड पार्षद हेमंत कुमार सहित दर्जनों समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद थे.