बलिया : छोटी बलिया बाजार में बुधवार को परिजनों के डांटने पर एक नाबालिग लड़की ने छत से छलांग लगा दी. लड़की को आनन-फानन में परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलिया ले गये. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर लड़की की गंभीर अवस्था को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया. घायल लड़की की पहचान विजय कुमार रस्तोगी की पंद्रह वर्षीया पुत्री पायल कुमारी बतायी गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह पीड़िता को किसी बात को लेकर उसके माता-पिता ने डांट-फटकार लगायी थी. जिसके बाद उसने घर के छत से छलांग लगा दी. छत से कूदने के बाद लड़की के जबड़े एवं सिर में काफी चोटें आयी है.
ज्ञात हो कि उक्त लड़की के बारे में पिता ने दो सितंबर को बलिया थाने को आवेदन देकर साथ के ही मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे टाउन थाना रोड खगड़िया निवासी पप्पू साह के पुत्र सोनू कुमार के द्वारा शादी की नियत से भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था. बलिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ सितंबर को उक्त लड़की को खगड़िया से बरामद किया था.
जिसके बाद लड़की को बयान के लिए बेगूसराय भेजा गया था. लड़की ने अपने बयान में न्यायालय को बताया था कि परिजनों के द्वारा डांटे जाने के कारण वह अपनी नानी के घर चली गयी थी. अब वह मम्मी-पापा के साथ रहना चाहती है. अदालत के आदेश का पालन करते हुए बलिया पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया था. जिसके बाद बुधवार को लड़की ने छत से छलांग लगा दी. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के घायल होने की सूचना मिली है. जांच पड़ताल की जा रही है.