बेगूसराय : बेगूसराय शहर में अतिक्रमण व जाम की समस्या काफी पुरानी व जटिल है. पूरे वर्ष लोग इस समस्या से जूझते हैं. प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण जाम लगता है. कभी-कभी तो यह जाम महाजाम में भी तब्दील हो जाता है. नतीजा होता है कि पैदल चलने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी शहर के ट्रैफिक चौक से लेकर थाना चौक तक लोगों को होती है. इस बीच में कुछ मॉल के होने के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है.
बताया जाता है कि मॉल में जाने वाले लोग सड़क पर ही दो एवं चार पहिया वाहन लगा देते हैं. जिससे स्थिति प्रतिदिन जटिल हो जाती है. शहर को जाम व अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. नये एसपी आदित्य कुमार इसके लिए प्लानिंग तैयार कर रहे हैं .एसपी श्री कुमार ने लोगों से अपील किया है कि ऐसे लोग स्वत: सावधान हो जाएं वरना पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी. पुलिस प्रशासन के इस अभियान से वैसे लोगों को सावधान होने की जरूरत है
जो किसी न किसी कारण से जाम व अतिक्रमण की समस्या को जटिल बनाते हैं. ऐसे लोगों को सतर्क होने की जरूरत है. ज्ञात हो कि बेगूसराय नगर निगम भी कई बार इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लोगों से अपील कर चुकी है. इसके बाद भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है.