हिंदी दिवस पर पत्रकार को किया सम्मानित
बेगूसराय : हिंदी दिवस पर प्रखंड उप प्रमुख डॉ अंजना कुमारी ने उत्तर बिहार के चर्चित पत्रकार चांद मुसाफिर को सम्मानित किया. अपने अहियापुर स्थित आवासीय परिसर में पत्रकार श्री मुसाफिर को सम्मानित करते हुए उप प्रमुख ने कहा की श्री मुसाफिर ने 50 वर्षों से भी ज्यादा समय पत्रकारिता को दे हिंदी की पूरी […]
बेगूसराय : हिंदी दिवस पर प्रखंड उप प्रमुख डॉ अंजना कुमारी ने उत्तर बिहार के चर्चित पत्रकार चांद मुसाफिर को सम्मानित किया. अपने अहियापुर स्थित आवासीय परिसर में पत्रकार श्री मुसाफिर को सम्मानित करते हुए उप प्रमुख ने कहा की श्री मुसाफिर ने 50 वर्षों से भी ज्यादा समय पत्रकारिता को दे हिंदी की पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से सेवा की है . श्री मुसाफिर ने कहा कि आज हिंदी के प्रति समाज के दोहरे मापदंड ने इसे हाशिये पर धकेल दिया है. जिससे निजात पाने की आवश्यकता है.
मौके पर उच्च विद्यालय मंसूरचक के पूर्व शिक्षक बासुकी नाथ सिंह, मध्य विद्यालय गोविंदपुर मुशहरी की शिक्षिका शांति सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एल साह, उपप्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार, सोनू ,ईश्वर, गोलू, ईश्वर
आदि थे.