शराब के साथ महिला गिरफ्तार
बलिया : सरकार भले ही शराब की खरीद बिक्री बंद कर दी है. लेकिन इसकी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा . इसमें अब पुरुषों के साथ महिलाओं की भी भूमिका बढ़ने लगी है. इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को बलिया में देखने को मिला. पुलिस ने बलिया थाना क्षेत्र के पटेल चौक से एनएच […]
बलिया : सरकार भले ही शराब की खरीद बिक्री बंद कर दी है. लेकिन इसकी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा . इसमें अब पुरुषों के साथ महिलाओं की भी भूमिका बढ़ने लगी है. इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को बलिया में देखने को मिला. पुलिस ने बलिया थाना क्षेत्र के पटेल चौक से एनएच 31 को जाने वाली अवध-तिरहुत पथ पर कटहा पुल तीन मुहानी के समीप प्रभारी थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक सवारी टेंपो पर ले जा रहे बारह बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
बताया जाता है कि तीन मुहानी के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक सवारी टेंपो सदानंदपुर की ओर से आ रही थी ,जो पुलिस को देख कर तेजी से बलिया की ओर जाने लगी. पुलिस को उक्त टेंपो पर संदेह हुआ. पुलिस ने टेंपो का पीछा पर उसकी तलाशी ली. जिसमें बोरे में रख कर टोकरी में बंधा बारह बोतल शराब बरामद की गयी. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त की गयी शराब रॉयल स्टैग है. जिसके सभी बोतल 375 एमएल के हैं.
उन्होंने बताया कि बरामद शराब छोटी बलिया बाजार निवासी मो कल्लू की पत्नी शाहनवाज खातून की है. जो फतेहपुर पंचायत के उच्च विद्यालय सदानंदपुर के समीप से टेंपो पर चढ़ कर बलिया ला रही थी. वहीं इस संबंध में टेंपो चालक साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के बाबुराही निवासी भूपेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र रोशन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि महिला की निशानदेही पर बलिया से तस्कर अजय पासवान को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ जारी है. पुलिस को दिये बयान में गिरफ्तार महिला ने बताया कि वह अजय पासवान के लिए काम करती है. जिसे मजदूरी के रूप में दो सौ रुपये प्रति खेप दी जाती थी. उक्त महिला के संबंध में बताया जाता है कि वह प्रत्येक दिन फतेहपुर पंचायत क्षेत्र में घूम-घूम कर चूड़ी बेचा करती थी.