फिल्म सिटी पांच लोगों को देगी दिनकर शिखर सम्मान

बेगूसराय : पांच लोगों को दिनकर फिल्म सिटी बेगूसराय के द्वारा दिनकर शिखर सम्मान से सम्मानित करने की योजना है. बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयोजक सह बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने शनिवार को शहर के शनिचरा स्थान स्थित फिल्म सिटी के कार्यालय में संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक के उपरांत दी. श्री कश्यप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 6:32 AM

बेगूसराय : पांच लोगों को दिनकर फिल्म सिटी बेगूसराय के द्वारा दिनकर शिखर सम्मान से सम्मानित करने की योजना है. बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संयोजक सह बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने शनिवार को शहर के शनिचरा स्थान स्थित फिल्म सिटी के कार्यालय में संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक के उपरांत दी.

श्री कश्यप ने कहा की बेगूसराय विभूति राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी के 109 वें जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर फिल्म सिटी कार्यालय में ही कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह,पत्रकारिता के क्षेत्र में गुणानंद मिश्र, साहित्य के क्षेत्र में कवि-गीतकार प्रफुल्लचंद्र मिश्र, सिनेमा के क्षेत्र में अररिया जिले से जुड़े अभिनेता विवेकानंद झा एवं विशेष सम्मान के लिए शिक्षक नेता एवं शहीद सुखदेव समन्वय समिति के संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया है.

सामाजिक विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मान मिलने पर उनसे लोग खास कर के युवा वर्ग प्रेरित होगी. फिल्म सिटी के कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गयी. जिसमें आगामी दिनों में सरकार से सब्सीडी की मांग,मल्टीप्लेक्सों में क्षेत्रीय फिल्मों के प्रसारण एवं सूबे में प्रस्तावित फिल्म सिटी का शीघ्र निर्माण आदि मुद्दों के लिए संघर्ष करने की बातों पर बल दिया गया.

मौके पर फिल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज, निर्माता पप्पू कुमार, अरुण शांडिल्य, राकेश महंत,बबलू आनंद, अरविंद पासवान, भोला बसंत, मुकेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version