सरकारी कार्यों में बाधा डालने की प्राथमिकी
बेगूसराय : सदर प्रखंड के रजौड़ा पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक ने मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 429/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पूर्व मुखिया सुधांशु कमार उर्फ सिट्टू को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में आवास सहायक संजय कुमार ने पूर्व मुखिया पर प्रखंड कार्यालय में घुस कर सरकारी कार्य में बाधा डालने, […]
बेगूसराय : सदर प्रखंड के रजौड़ा पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक ने मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 429/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पूर्व मुखिया सुधांशु कमार उर्फ सिट्टू को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में आवास सहायक संजय कुमार ने पूर्व मुखिया पर प्रखंड कार्यालय में घुस कर सरकारी कार्य में बाधा डालने, अभद्र व्यवहार, मारपीट एवं जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी फाइलों को फाड़ कर फेंक देने का भी आरोप है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
पूर्व मुखिया की 24 घंटे के भीतर हो गिरफ्तारी:आवास सहायक संजय कुमार की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस घटना के विरोध में ग्रामीण आवास सहायक संघ ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ की बेगूसराय प्रखंड इकाई के आह्वान पर प्रखंड कार्यालय में एक बैठक हुई.
इसकी अध्यक्षता मुंगेर प्रमंडलीय अध्यक्ष आशुतोष कौशिक ने की. बैठक में आरोपित पूर्व मुखिया सुधांशु कुमार उर्फ सिट्टू को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग पुलिस-प्रशासन की है. साथ ही गिरफ्तारी नहीं होने पर कलम बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. बैठक में संघ ने इस घटना पर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया. मौके पर संघ के रणधीर कुमार, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, पिंकू कुमार, निशांत कुमार, नितेश कुमार, प्रेम चंद्र कुमार, रुपम कुमारी, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे.