19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माल गोदाम में लगी आग 10 लाख का सामान राख

भगवानपुर : थाना क्षेत्र के बनबारीपुर गांव स्थित एक माल गोदाम में आग लग जाने से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सामान जल कर राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब छह बजे बनबारीपुर निवासी व्यवसायी अरुण साह के जेनरल स्टोर गल्ला गोदाम में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग […]

भगवानपुर : थाना क्षेत्र के बनबारीपुर गांव स्थित एक माल गोदाम में आग लग जाने से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सामान जल कर राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब छह बजे बनबारीपुर निवासी व्यवसायी अरुण साह के जेनरल स्टोर गल्ला गोदाम में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग की भयावहता देख लोग इधर-उधर भागने लगे. गोदाम में रखे पटाखे लगातार फूटने लगे दहशत में आ गये. इसकी सूचना थानाध्यक्ष भगवनपुर को दी गयी.

थानाध्यक्ष ने सूचना पाते ही दमकल केंद्र को फोन किया और स्थल पर पहुंचे. सूचना पर पहले एक दमकल पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. इसके बाद फिर दो दमकों पहुंचीं और ग्रामीणों ने निजी बोरिंग का भी सहारा लिया, तब जाकर करीब पांच घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें