कॉरपोरेट घरानों पर सरकार मेहरबान : राजेंद्र प्रसाद

बरौनी (नगर) : कॉरपोरेट राज भगाओ-किसान, मजदूर राज लाओ,संविधान बचाओ- देश बचाओ,कानून राज कायम करो-अपराधी, माफिया का सफाया करो सहित जनता की अन्य ज्वलंत सवालों को लेकर बरौनी अंचल परिषद द्वारा बुधवार को बीहट चांदनी चौक पर धरना-प्रदर्शन किया गया. दिलेर अफगन और चंद्रमौली सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्र म की अध्यक्षता की. जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 5:22 AM

बरौनी (नगर) : कॉरपोरेट राज भगाओ-किसान, मजदूर राज लाओ,संविधान बचाओ- देश बचाओ,कानून राज कायम करो-अपराधी, माफिया का सफाया करो सहित जनता की अन्य ज्वलंत सवालों को लेकर बरौनी अंचल परिषद द्वारा बुधवार को बीहट चांदनी चौक पर धरना-प्रदर्शन किया गया. दिलेर अफगन और चंद्रमौली सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्र म की अध्यक्षता की. जन सत्याग्रह अभियान पर निकले पूर्व राज्यमंत्री कॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जनता परेशान है.

उन्हें अच्छे दिन का सपना दिखाया जा रहा है. कॉरपोरेट घरानों पर सरकार मेहरबान है. उन्हें देश के खजाने को लूटने की पूरी छूट दी जा रही है. वहीं देश के मजदूर, किसान महंगाई की मार झेलते हुए आत्महत्या करने को मजबूर हैं. ऐसे सरकार के खिलाफ हम संघर्ष करेंगे. वहीं पूर्व विधायक कॉ रामनरेश पांडे ने कहा कि जन सत्याग्रह अभियान पर निकला जन जागरण जत्था बिहार के 38 जिलों में घूम-घूमकर पांच और छह अक्तूबर को जनता की सवालों को लेकर जिला समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन तथा जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया है.

इस मौके पर जन जागरण जत्थे में शामिल भाकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ रामचंद्र महतो, कॉ रामाकांत अकेला ने भी सभा को संबोधित किया.इस अवसर पर अंचल मंत्री रामरतन सिंह, एटक नेता प्रह्लाद सिंह, रामाधार सिंह, रामसागर साह, रामचंद्र रजक आिद थे.

, राम सेवक ठाकुर, मो वकील, मो सलाउद्दीन, अशोक रजक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version