केशावे पंचायत में जलमीनार के िलए िशलान्यास

12 पंचायतों को मिलेगा स्वच्छ जल बरौनी(नगर) : जिला लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा मटिहानी बहु ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना अंतर्गत केशावे पंचायत में 1125 किलोलीटर क्षमता के जलमीनार का भूमि पूजन गुरुवार को मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गंगा के सतही जल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 5:06 AM

12 पंचायतों को मिलेगा स्वच्छ जल

बरौनी(नगर) : जिला लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा मटिहानी बहु ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना अंतर्गत केशावे पंचायत में 1125 किलोलीटर क्षमता के जलमीनार का भूमि पूजन गुरुवार को मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गंगा के सतही जल को शोधित कर मटिहानी, बरौनी, बेगूसराय प्रखंड के कुल 12 पंचायतों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि अपने गांव को स्मार्ट सिटी भले नहीं बना सके लेकिन स्मार्ट गांव जरूर बनायेंगे.
वहीं पीएचडी के कार्यपालक अभियंता मो मंजूर नसीर ने कहा कि दो वर्षों में योजना को पूर्ण कर लिया जायेगा. जिससे 3 लाख 35 हजार आबादी लाभान्वित होगा. साथ ही 65 हजार घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. वहीं बरौनी बीडीओ डाॅ ओम राजपूत ने कहा कि बरौनी प्रखंड क्षेत्र में इतना बड़ा जलमीनार का निर्माण स्थानीय लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की आवश्यकता को पूरा करेगा. जीडीसीएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर काली कोट मिश्रा ने कहा कि करीब एक करोड़ की लागत से जलमीनार का निर्माण किया जायेगा.
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष मो आजाद, पीएचडी सहायक अभियंता बरौनी प्रभुलाल प्रसाद तांती, बेगूसराय सहायक अभियंता उदय कुमार चौधरी, मिथिलेश कुमार, मुन्ना सिंह, संजीब कुमार, संजय सिंह, प्रखंड जदयू उपाध्यक्ष मो जब्बार, राजेंद्र राय, पूर्व मुखिया राजकुमार शर्मा आदि मौजूद थे .

Next Article

Exit mobile version